Bokaro: शनिवार को झारखंड विधानसभा सरकारी आश्वासन समिति जिले के दौरे पर रही। समिति के माननीय सभापति दीपक बिरूआ ने बोकारो परिसदन में जिले के सभी वरीय पदाधिकारियों के साथ बैठक की। मौके पर समिति के माननीय सदस्य नारायण दास एवं गोमिया के माननीय विधायक लंबोदर महतो उपस्थित थे।
बैठक में उप विकास आयुक्त कीर्तीश्री जी., अपर नगर आयुक्त चास सौरव कुमार भुवानिया,अनुमंडल पदाधिकारी चास दिलीप प्रताप सिंह शेखावत,अपर समाहर्ता मेनका समेत विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
झारखंड विधानसभा सरकारी आश्वासन समिति के सभापति/सदस्य ने क्रमवार विधानसभा में उठाये गये जिले से सम्बंधित कुल 30 मामलों में कृत/अद्यतन कार्यों की जानकारी संबंधित विभागों के वरीय पदाधिकारियों से ली।
यह सभी मामले पथ निर्माण विभाग, ग्रामीण विकास,पर्यटन कला,गृह कारा एवं आपदा,राजस्व निबंधन,स्वास्थ्य चिकित्सा,नगर विकास,स्कूली शिक्षा एवं साक्षरता, ग्रामीण कार्य, वन पर्यावरण,राजस्व निबंधन,उर्जा,पेयजल एवं स्वच्छता आदि विभागों से संबंधित था। सुनवाई के क्रम में कई मामलों को ड्राप करने का सभापति ने संबंधित विधानसभा अधिकारी को निर्देश दिया।
सभापति ने विधानसभा में उठाये गये वैसे मामले जिसमें सरकार के द्वारा उसके निष्पादन का आश्वासन दिया गया, वैसे मामलों को प्राथमिकता के साथ अधिकारियों को निष्पादित करने को कहा।इस दौरान कई मामलों में सभापति ने संबंधित पदाधिकारियों को 30 नवंबर एवं 30 दिसंबर तक संबंधित मामलों की अद्यतन प्रतिवेदन समिति को समर्पित करने को कहा।
समीक्षा क्रम में तेनुघाट डैम के सौंदर्यीकरण/पर्यटन क्षेत्र में विकास, जिले में बायो मेडिकल वेस्ट ट्रीटमेंट प्लांट निर्माण को लेकर राज्य सरकार को प्रस्ताव भेजने, अनुमंडल अस्पताल बेरमों को अपग्रेड करने, साड़म प्राथमीक स्वास्थ्य केंद्र के निर्माण कार्य को पूरा कर संचालन शुरू कराने, विभिन्न निजी इकाईयों में स्थानीय 75 फीसदी युवाओं का नियोजन, सिटी बस सेवा का परिचालन करने आदि बिंदुओं पर समिति द्वारा जरूरी दिशा – निर्देश दिया गया।