Bokaro: जिले के सभी प्रखंडों के विभिन्न पंचायतों में शनिवार को आपकी योजना, आपकी सरकार, आपके द्वार कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जहां जिला स्तरीय पदाधिकारियों के अलावा संबंधित प्रखंडों के प्रखंड विकास पदाधिकारी/अंचलाधिकारियों की अगुवाई में ऑन स्पॉट दर्जनों मामलों का निष्पादन करके सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं का लाभ दिया गया।
Click to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इसी कड़ी में चंदनकियारी प्रखंड के नयावन पंचायत में अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत शामिल हुई। उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि कार्यक्रम का उद्देश्य प्रशासन व आम नागरिकों के बीच बेहतर समन्वय स्थापित करना है। सरकार की लोक कल्याणकारी योजनाओं का लाभ सीधे जनता को दिलाना है।
उन्होंने कहा इस कार्यक्रम में आपकी समस्याओं का समाधान करने का ऑन द स्पॉट प्रयास किया जा रहा है। कुछ समस्याओं जिनका निष्पादन ऑन द स्पॉट संभव नहीं है,उसे भी जल्द निष्पादित कर दिया जाएगा।
उधर,नावाडीह प्रखंड में आयोजित शिविर में माननीय मंत्री उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग,श्रीमती बेबी देवी एवं पेटरवार प्रखंड में आयोजित शिविर में माननीय विधायक गोमिया श्री लंबोदर महतो शामिल हुए। लाभुकों के बीच परिसंपत्ति/स्वीकृति पत्र वितरण किया।
कार्यक्रम का आयोजन चास प्रखंड के गोड़ावाली उ./मोड़ावाली द./माराफारी पुनर्वास पंचायत, चंदनकियारी प्रखंड के नयावन पंचायत, बेरमो प्रखंड का गोविन्दपुर बी. पंचायत, नावाडीह प्रखंड के पोखरिया पंचायत, पेटरवार प्रखंड के पतकी पंचायत, चास नगर निगम के वार्ड संख्या 24 एवं 25 में किया गया।
पर्यवेक्षक पदाधिकारी शिविरों में रहें उपस्थित
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम के सफल क्रियान्वयन को लेकर सभी प्रखंडों के लिए पर्यवेक्षक पदाधिकारी बनाया गया है। पर्यवेक्षक पदाधिकारी संबंधित प्रखंडों के पंचायतों में आयोजित शिविर में शामिल हुए। उल्लेखनीय हो कि,चास प्रखंड के लिए अपर समाहर्ता श्रीमती मेनका को, चंदनकियारी प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री दिलीप प्रताप सिंह शेखावत को, जरीडीह प्रखंड के लिए जिला भू अर्जन पदाधिकारी को, गोमिया प्रखंड के लिए अनुमंडल पदाधिकारी बेरमो श्री शैलेश कुमार को, पेटरवार प्रखंड के लिए जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर को,नावाडीह प्रखंड के लिए सहायक निदेशक सामाजिक सुरक्षा श्री पीयूष को, बेरमो प्रखंड के लिए कार्यपालक दंडाधिकारी तेनुघाट श्रीमती छविबाला बरला को, कसमार प्रखंड के लिए जिला कल्याण पदाधिकारी श्रीमती मनीषा वत्स को, चंद्रपुरा प्रखंड के लिए जिला आपूर्ति पदाधिकारी सालिनी खालको को पर्यवेक्षक पदाधिकारी प्रतिनियुक्त किया गया है।
जिला स्तरीय पर्यवेक्षक पदाधिकारियों ने पंचायत परिसर में लगे सभी स्टॉल का भी निरीक्षण किया। कार्यक्रम में उपस्थित लोगों के बीच क्रमवार जिला स्तरीय, बीडीओ/सीओ एवं प्रखंड स्तरीय अन्य अधिकारियों ने समस्या सुनी। मौके पर विभिन्न विभागों के माध्यम से संचालित कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
आपकी योजना आपकी सरकार आपके द्वार कार्यक्रम में अबुआ आवास योजना,बिरसा सिंचाई कूप योजना, जाति/आय/जन्म/मृत्यु/ दिव्यांगता प्रमाण पत्र, राजस्व से जुड़े मामले जैसे दाखिल – खारीज, मापी लगान रसीद तथा आनलाइन रिकार्ड में सुधार करने से संबंधित मामले, आयुष्मान कार्ड, सामुदायिक वन पट्टा (CFR) और व्यक्तिगत वन पट्टा (IFR) के लिए आवेदन, सर्वजन पेंशन,सावित्री बाई फूले बालिका समृद्धि योजना, किसान क्रेडिट कार्ड योजना, आधार कार्ड, मुख्यमंत्री पशुधन योजना, श्रम विभाग अन्तर्गत श्रमधान पोर्टल आदि विभागों से संबंधित हजारों आवेदन प्राप्त किये गए।