Hindi News

अभिभावकों के शिकायत पर हुई छापेमारी, सेक्टर 4 में कोचिंग सेंटर के सामने पान मसाला बेचते पकड़ाए दो दुकानदार


Bokaro: सेक्टर 4 के फिटजी कोचिंग सेण्टर के सामने दो दुकानों ( स्मोक टाउन व सनदीप वराईटी ) में छापामारी की गई। अधिकारियों ने खाद्य सुरक्षा मानक अधिनियम 2006 के तहत काफी मात्रा में पान मसाला जब्त किये। सिगरेट और अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम 2003 ( COTPA – 2003 ) की धारा 4 व 6 ए , 6 बी एवं खाद्य सुरक्षा अधिनियम 2006 के तहत नियमित जांच अभियान के तहत जिला छापामारी दल के सदस्य मो ० असलम व खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज द्वारा दोनों दुकानों में छापामारी कि गई।

बताया जा रहा है कि किया गया स्मोक टाउन दुकान से विमल पान मसाला 130 पाउच , दिलरूबा पान मसाला 110 पाउच , पान पराग पान मसाला 102 पाउच , कमला पसन्द 118 पाउच , शिखर 40 पाउच , सिगनेचर 16 पाउच व सन्दीप वराईटी दुकान से रजनीगंधा पान मसाला 20 पाउच, दिलरूबा पान मसाला 20 पाउच आदि जब्त किया गया। इस मामले में अग्रेतर कार्यवाई हेतु अनुमण्डल कोर्ट चास भेज दिया गया है।

जिला परामर्शी मो ० असलम द्वारा बताया गया कि सिटी सेण्टर के यह दोनो दुकान फिटजी कोचिंग सेन्टर के 100 यार्ड के अन्दर आते हैं। जिस कारण कोटपा 2003 की धारा 6 बी का सीधे उल्लंघन हो रहा था। पूर्व में काफी अभिभावक इसकी शिकायत कर चुके हैं। जिसको देखते हुये यह कार्यवाई की गई है। गलोबल यूथ सर्वे 2019 के अनुसार 5.1 प्रतिशत एसे बच्चे है जो 13 से 15 आयु वर्ग में कोई न कोई तम्बाकू उत्पाद का उपयोग करते हैं।

कोटपा अधिनियम -2003 की धारा -6 ए धारा -6 बी 18 वर्ष से कम आयु के बच्चों का तम्बाकू पदार्थ बेचना या बेचवाना कानूनन अपराध है। किसी भी शैक्षणिक संस्थान / कोचिंग सेन्टर के 100 गज के परिधि में सिगरेट या अन्य तम्बाकू उत्पादों के विकय पर प्रतिबंध खाद्य सुरक्ष पदाधिकारी अपूर्वा मिंज ने सभी दुकानदारों से अनुरोध किया गया कि जो भी दुकानदार खाद्य सामग्री बेच रहे है और लाईसेन्स नहीं लिये व अनुमण्डल आफिस चास से सम्पर्क कर लाईसेन्स ले लें या आनलाईन अप्लाई कर लें।

जिला तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम के नोडल पदाधिकारी डा ० एन ० पी ० सिंह द्वारा बताया गया कि प्रतिबन्धित तम्बाकू उत्पाद को लेकर लगातार जांच अभियान चलाया जा रहा है और आगे भी चलाया जाता रहेगे लेकिन बार बार दुकानदारो से अनुरोध करने के बाद भी यह अभी भी देखा जा रहा है कि लोग स्कूल व कोचिंग सेन्टर के पास तम्बाकू उत्पाद चोरी – छिपे बेच रहे है यह किशोर व युवा के साथ खेलवाड़ किया जा रहा है।

सभी दुकानदारों से अपील है कि वह स्कूल व कोचिंग सेन्टर के पास तम्बाकू न बेचे अन्यथा आगे और कठिन कार्रवाई की जायेगी और आगे यह चालानिंग अभियान चलता रहेगा । इस अवसर पर खाद्य सुरक्षा पदाधिकारी अपूर्वा मिंज , स्वास्थ्य विभाग के प्रतिनिधि मो ० असलम जिला परामर्शी तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम व सेक्टर 4 थाना के छापामारी दल उपस्थित थी ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!