Bokaro: शहर के हैप्पी स्ट्रीट में फिर एक बार उत्साह, उमंग और जोश दिखा। सुबह एक साथ, एक जगह, ढेर सारी खुशियां उतरी। मुस्कराहट, मस्ती, मजा, म्यूजिक और जबरदस्त माहौल ने सबके चेहरों पर मुस्कराहट बिखेर दी। लोग खूब हँसे और खिलखिलायें।
Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
शहर के बोकारो मॉल से गांधी चौक तक का करीब एक किलोमीटर लम्बा रास्ता, तीन घंटे तक मौज-मस्ती और खुशियों से भरा रहा। करीब 42 अलग-अलग स्टाल थे। स्कूलों, सामाजिक संघठनो, सीआईएसएफ के साथ-साथ और कहने वाले कहते दिखे ‘गजब मस्त माहौल है’, ‘बढ़िया हुआ फिर हैप्पी स्ट्रीट शुरू हुआ’, इत्यादि। बोकारो के डिप्टी कमिश्नर, कुलदीप चौधरी ने भी कहा, “हैप्पी स्ट्रीट निवासियों को फिटनेस का संदेश देता है।”
‘हैप्पी स्ट्रीट’ सफल
बोकारो स्टील प्लांट (BSL) प्रबंधन द्वारा आयोजित ‘हैप्पी स्ट्रीट’ के सेकंड एडिशन के सफलता का एहसास वहां 2000 से भी अधिक लोगो के जमावड़े से किया जा सकता है। जो भी लोग आये वह ‘हैप्पी स्ट्रीट’ की फ़िज़ा देख वही रम गए। कई अपने परिवारवालों और दोस्तों को फ़ोन करके बुलाते दिखे।
लोगो ने, चाहें वह बच्चे हो या बड़े या फिर बूढ़े, सभी ने खूब मस्ती की और इस सर्द सुबह को जी भर के जिया। बच्चो और महिलाओं के लिए ‘हैप्पी स्ट्रीट’ किसी एम्यूज़मेंट पार्क से कम नहीं था। युवा सेल्फी, फोटो और वीडियो बनाते दिखें। हर वह चीज़ जिससे लोग अपनी ख़ुशी जाहिर कर पातें, वह लोगो ने ‘हैप्पी स्ट्रीट’ में किया।
बोकारो स्टील प्लांट के डायरेक्टर इंचार्ज, बीएसएल (BSL), अतनु भौमिक, डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी और बोकारो विधायक बिरंची नारायण माहौल में रमे हुए दिखें। बीएसएल के एडिशनल डायरेक्टर इंचार्ज अतनु भौमिक ने कहा कि हैप्पी स्ट्रीट का उद्देश्य लोगों को स्वस्थ जीवन शैली जीने के लिए प्रोत्साहित करना है जिससे बदले में खुशी मिलेगी। उन्होंने यह भी कहा कि ऐसे आयोजन जरूरी हैं और भविष्य में भी इसी तरह की गतिविधियां जारी रहेंगी.