Hindi News

होमगार्ड बहाली रद करने की मांग को लेकर बोकारो एसपी कार्यालय के पास विरोध प्रदर्शन


Bokaro: सोमवार को जारी होमगार्ड के परीक्षा परिणाम में गड़बड़ी का आरोप लगा 100 से अधिक आवेदकों ने उपायुक्त व एसपी कार्यालय पर प्रदर्शन किया। आरोप लगाया कि धांधली हुई है। जो दौड़ में फेल थे उन्हें भी पास कर दिया गया। उपायुक्त कार्यालय में पुलिस ले लाठियां पटककर प्रदर्शनकारियों को खदेड़ा, कई को हिरासत में लिया और थाने ले जाकर छोड़ा।

Follow: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बोकारो में 533 होमगार्ड आंरक्षक की भर्ती होनी थी। आवेदन जनवरी 2022 में भरे गए, दिसंबर तक भर्ती प्रक्रिया चली। एक जनवरी 2024 को रिजल्ट निकाला गया। इस मेधा सूची में गड़बड़ी व इसको रद करने की मांग करते हुए आवेदन करनेवालों ने प्रदर्शन किया। होम गार्ड समादेष्टा व पुलिस प्रशासन के विरोध में नारेबाजी की। उपायुक्त व पुलिस अधीक्षक कार्यालय में तीन घंटे तक हंगामा किया। पर, किसी भी अधिकारी ने इनको समझाने का प्रयास नहीं किया।

अभ्यर्थी प्रीति महतो रोते हुए कह रहीं थी कि पैसा लेकर सूची बनाई गई है। प्रीति को रोते देख नारेबाजी और तेज हो गई। इसके बाद पुलिस अधीक्षक को सूची रद करने को मांग पत्र दिया गया। यहां से प्रदर्शनकारी उपायुक्त कार्यालय पहुंचे। यहां भी सूची को रद करने का आवेदन देकर प्रदर्शन किया।

उपायुक्त कार्यालय में प्रदर्शन होते देख कर पुलिस अधिकारियों ने हटाने की कोशिश की। लाठियां पटकीं, इससे भगदड़ मच गई। कुछ देर बाद फिर से प्रदर्शन होने लगा। तब पुलिस जवानों ने लाठी चमकाकर सभी को खदेड़ कुछ को हिरासत में लिया। उनको थाने ले जाकर छोड़ा। तब स्थिति सामान्य हो सकी।

प्रदर्शन करने वालों में एम अली, विद्याधर गोस्वामी, केसरूल जाफर अंसारी, अजीत महतो, माला कुमारी का कहना है कि हमारी बात को किसी ने नहीं सुना। पुलिस अधिकारियों ने हमें जबरन हटा दिया।

 

 

 

 

Source: D Jagran


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!