Hindi News

रांची, धनबाद, जमशेदपुर के तर्ज पर बोकारो में प्रेस क्लब बनने की प्रक्रिया शुरू, शहर के प्राइम लोकेशन में बनेगा भवन


Report by S P Ranjan

Bokaro: प्रेस क्लब बोकारो के भवन निर्माण को लेकर आज बोकारो के पत्रकारों का एक शिष्टमंडल बोकारो उपायुक्त कुलदीप चौधरी से मिला. शिष्टमंडल ने उपायुक्त बोकरो से प्रेस क्लब के भवन निर्माण कराने तथा प्रशासनिक अधिकारियों के देखरेख में बोकारो के प्रेस क्लब का चुनाव कराने की मांग किया है.

एकदम प्राइम लोकेशन में बनेगा प्रेस क्लब, बोकारो
उपायुक्त से पत्रकारों ने कहा कि रांची, धनबाद, जमशेदपुर में प्रेस क्लब भवन का निर्माण हो चुका है, जिसका संचालन गठित कमेटी द्वारा की जाती है. दूसरी तरफ बोकारो के पत्रकारों को सर्वमान्य कमेटी गठित नहीं होने से कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है. बता दें, जिला प्रसाशन द्वारा पत्रकारों के प्रेस क्लब के लिए, प्राइम लोकेशन, बोकारो एयरपोर्ट गेट के सामने 25 डिसमिल जमीन आवंटित कर दी गई है.

जल्द होगी चुनाव प्रक्रिया शुरू, डीसी ने दिया आश्वासन
इस पर उपायुक्त ने कहा कि प्रेस क्लब के चिन्हित भूमि पर संचिका विभाग को शीघ्र भेज दिया जायेगा तथा चुनावी प्रक्रिया भी शुरू की जाएगी. उपायुक्त ने सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया है.

उन्होंने प्रेस क्लब बनाने की प्रक्रिया को लेकर एक पांच सदस्यीय एडहॉक समिति बनाने की बात कही है. जिसमे जिला सहकारिता अधिकारी, जिला पब्लिक रिलेशन ऑफिसर सहित इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट के तीन पत्रकार होंगे. यह समिति प्रेस क्लब गठन को लेकर बाई लॉज़ तैयार करेगी साथ ही चुनाव कराएगी.

सर्किट हाउस में हुई बैठक
इसके पूर्व पत्रकारों ने सर्किट हाउस में एक बैठक भी की, तथा बैठक में सर्वसम्मति से प्रेस क्लब का चुनाव कराने तथा प्रस्तावित प्रेस क्लब के भवन निर्माण के लिए चिन्हित भूमि पर प्रेस क्लब भवन का निर्माण कराने का निर्णय लिया गया.

इस बैठक को कई पत्रकारों ने संबोधित किया जबकि बैठक की अध्यक्षता वरीय पत्रकार रामप्रवेश सिंह तथा संचालन धनंजय प्रताप ने किया. शिष्टमंडल में बी.के.पाण्डेय (दैनिक जागरण), दिव्य खरे (टाइम्स ऑफ़ इंडिया), डा0 राजकुमार, अरबिंद सिंह (दैनिक जागरण), दिनेश पाण्डेय, कृष्णा चौधरी (हिंदुस्तान), बिनोद ओझा, मृतुन्जय मिश्रा (Zee न्यूज़), संजय कुमार, मुकेश झा (प्रभात खबर), मनीष सिंह, नीरज सिंह,अशोक विश्वकर्मा (दैनिक भास्कर),संजीव कुमार, धर्मनाथ, राजेश, मिर्त्युंजय शर्मा (TV 18), अरविन्द, विजय कुमार, पंकज सिंह, हेमंत कुमार, सत्या पाल, रिपुसूदन, नरेश, गजेंद्र हिमांशु (D Focus) आदि शामिल थे.


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!