Bokaro: बोकारो एयरपोर्ट से उड़ान सेवा शुरू होने में अभी और भी देरी हो सकती है। कुछ न कुछ काम अटका पड़ा हुआ है। इनमे सबसे महत्वपूर्ण, ऑब्स्टैकल लाइट्स (Obstacle lights) लगाने का काम शुरू नहीं हुआ है।
ओएलएस (OLS) सर्वेक्षण के फाइंडिंग के अनुसार यह ऑब्स्टैकल लाइट्स सेक्टर 12 स्तिथ सतनपुर पहाड़ी और बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के पांच लम्बे चिमनियों पर लगाई जानी है। सेफ्टी को लेकर यह ऑब्स्टैकल लाइट्स लगाना अत्यंत ही जरुरी है। इसके बिना डीजीसीए (DGCA) से उड़ान का लाइसेंस मिलना संभव नहीं है।
Click to follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बताया जा रहा है कि एयरपोर्ट अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया (AAI) के कोलकाता ईस्टर्न रीजन की एग्जीक्यूटिव डायरेक्टर (ED) निविदिता दत्ता ने आज गुरुवार को बोकारो एयरपोर्ट का निरिक्षण किया। निरिक्षण के बाद उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के चीफ जेनेरल मैनेजर लक्ष्मी दास और अन्य अधिकारियों से मुलाकत की। उन्होंने बीएसएल से जल्द चिमनियों पर ऑब्स्टैकल लाइट्स लगाने की बात कही।
निविदिता दत्ता डीसी बोकारो कुलदीप चौधरी से भी मिली। उन्होंने डीसी से सतनपुर पहाड़ी पर जल्द ऑब्स्टैकल लाइट लगाने की गुजारिश की। डीसी साहब ने उन्हें सकारात्मक पहल करने का आश्वासन दिया। इस सम्बन्ध में जल्द संबंधित विभाग से पत्राचार करने की बात कही।
शहर में छह जगह लगनी है ऑब्स्टैकल लाइट्स
पिछले साल दिल्ली से आई AAI की तीन सदस्यीय टीम द्वारा बोकारो एयरपोर्ट (Bokaro Airport) के सुरक्षा मानकों को लेकर ऑब्स्ट्रक्टल लिमिटेशन सरफेस (OLS) सर्वे की थी। जिसके अनुसार छह जगह ऑब्स्टैकल लाइट्स लगाई जानी है। OLS की टीम ने अपने फाइंडिंग में जगह का नाम लिखते हुए AAI को जल्द वहां ऑब्स्टैकल लाइट्स लगाने का कहा है।
चुकीं सतनपुर पहाड़ी जिला प्रसाशन का अधिकार क्षेत्र है और प्लांट में चिमनी बीएसएल की प्रॉपर्टी है, एएआई ने दोनों को सूचित करते हुए इनपर ऑब्स्टैकल लाइट्स लगाने का आग्रह किया था, जो अभी तक पूरा नहीं हुआ।
बीएसएल प्लांट की यह चिमनी एयरपोर्ट के रनवे के बिलकुल सीधे स्तिथ है। इन चिमनियों की ऊंचाई को देखते हुए ऑब्स्टैकल लाइट्स लगाना बेहद जरुरी है। उधर सतनपुर पहाड़ी की चोटी भी काफी ऊँची है, जिसपर ऑब्स्टैकल लाइट्स लगाना आवश्यक है।