Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

अखिल भारतीय इस्पात चिकित्सा अधिकारी सम्मेलन (AISMOC) में बीजीएच के डॉक्टरों का दबदबा, डॉ मंडल की प्रस्तुति बेहतरीन


Bokaro: टाटा मेमोरियल हॉस्पिटल (TMH) में अभी हाल में हुए 43वां वार्षिक (AISMOC) अखिल भारतीय इस्पात चिकित्सा अधिकारी सम्मेलन- 2024 में बोकारो जेनेरल अस्पताल (BGH) के डॉक्टरों का जलवा रहा। कार्यक्रम के दौरान आयोजित हुई स्पर्धाओं में कई में सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीत कर बीजीएच की धाक जमा दी। बीजीएच के डॉक्टरों की टीम में सबसे अधिक तारीफ बटोरने वाले बर्न और प्लास्टिक सर्जन डॉ. अनिंदा मंडल रहे। उन्होंने सम्मलेन में सर्वश्रेष्ठ पुरुष वक्ता पुरस्कार जीता।

Click to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

बीएसएल (BSL) के चीफ ऑफ़ कम्युनिकेशन, मणिकांत धान ने बताया कि टीएमएच, जमशेदपुर का 43वां वार्षिक (AISMOC) अखिल भारतीय इस्पात चिकित्सा अधिकारी सम्मेलन- 2024 आयोजित हुआ। जिसमे लगातार बदलते चिकित्सा के क्षेत्र में अपनी समृद्ध ज्ञान और विशेषज्ञता को बीजीएच की टीम ने साझा किया।

बीजीएच की टीम ने बोकारो वापसी पर अधिशासी निदेशक (संकार्य) बी के तिवारी से मुलाक़ात कर उन्हें अपनी उपलब्धियों से अवगत कराया। तिवारी ने बीजीएच के चिकित्सकों को चिकित्सा अधिकारी सम्मेलन में उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए बधाई दी और उनका उत्साहवर्धन किया।

10 श्रेणियों में से 08 में शानदार प्रदर्शन
मणिकांत धान ने कहा कि बीजीएच टीम के सदस्यों ने सम्मेलन में आयोजित स्पर्धाओं की 10 श्रेणियों में से 08 में शानदार प्रदर्शन करते हुए सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार जीतकर बोकारो स्टील का नाम रौशन किया है। मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ बी.बी. करुणामय तथा अतिरिक्त मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी डॉ आर के गौतम के नेतृत्व में सम्मेलन के शैक्षणिक समिति के अधीन आयोजित स्पर्धाओं में बीजीएच के डॉक्टरों ने अपना दबदबा कायम रखा।

BGH के इन प्रतिभागियों ने लिया भाग
बोकारो जनरल अस्पताल के प्रतिभागियों में डॉ. अनिंदा मंडल ने सर्वश्रेष्ठ पुरुष वक्ता, डॉ. रवींद्र कुमार ने स्टील प्लांट के कामगारों के लिए सेफ्टी शूज का महत्व, बच्चों में जन्मजात क्लब फुट के उपचार के लिए डॉ बीरेंद्र कुमार , पोस्टर प्रस्तुति तथा क्विज में डॉ. साकेत मिश्रा और डॉ. रामानुज शर्मा ने एड्रेनल हाइपोप्लासिया के उपचार के क्षेत्र में अपने समृद्ध ज्ञान और विशेषज्ञता के आधार पर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किए.

डॉ. फरहत मज़हरी ने सर्वोत्तम सीज़ेरियन सेक्शन तकनीक, डॉ. कृष्ण प्रताप तथा डॉ. जया लक्ष्मी ने स्तन कैंसर, डॉ आर के हेम्ब्रम ने तनाव प्रबंधन तथा डॉ अमित कुमार साहू ने सेप्सिस प्रबंधन पर अपने प्रस्तुति को पेश कर सर्वश्रेष्ठ पुरस्कार प्राप्त किए.

TMH ने सोशल मीडिया में अपलोड किया सम्मलेन का वीडियो

Burn, plastic and cosmetic surgeon, BGH, Dr Aninda Mandal

टीएमएच द्वारा अपलोड किये गए वीडियो के अनुसार डॉ अनिन्दा मॉडल ने व्यवसाईकरण से बढ़ते वैकल्पिक चिकित्सा के जोखिम पर अपने विचार रखे। जिसने वहां मौजूद सभी को बहुत प्रभावित किया।

डॉ अनिन्दा मंडल ने सम्मलेन में बोला कि – पिछले कुछ दशकों में पूरक और वैकल्पिक चिकित्सा का उपयोग बढ़ा है। कई सुरक्षित हैं, लेकिन कुछ खतरनाक हो सकते हैं । अपने या अपने परिवार के लिए कोई भी पूरक या वैकल्पिक चिकित्सा उपचार शुरू करने से पहले हमेशा अपने नियमित चिकित्सक से बात करें।

हालाँकि, पारंपरिक दवाओं की तरह, प्राकृतिक दवाएं भी गलत खुराक पर दुष्प्रभाव, दवा परस्पर क्रिया और विषाक्तता का कारण बन सकती हैं। कुछ प्राकृतिक उत्पादों में ऐसे हानिकारक पदार्थ भी हो सकते हैं जो लेबल पर सूचीबद्ध नहीं हैं। इसका तात्पर्य अक्सर उन प्रथाओं को शामिल करना भी है जो प्रभावी नहीं दिखाई गई हैं ।

मुख्यधारा के वैज्ञानिक अक्सर वैकल्पिक चिकित्सा की छलावा कहकर आलोचना करते हैं, उनका तर्क है कि कोई भी विकल्प जो कारगर साबित हुआ है, वह वास्तव में… मुख्यधारा की चिकित्सा है।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!