Bokaro Steel Plant (SAIL) Hindi News

Bokaro: डैम का फाटक खुलने से गरगा नदी में उफान तेज, नदी से दूर रहने की शहरवासियों से अपील


Bokaro: गरगा डैम का जल स्तर बढ़ जाने के चलते, डैम का फाटक आज शनिवार 12.00 बजे दोपहर को खोला जायेगा। अतः शहरवासियों से अपील है कि नदी के किनारे रहने वाले तथा नदी पार करने वाले लोग अपने एवं अपने पशुओं को सुरक्षित रखें। गरगा डैम का वर्तमान जल स्तर 767 फीट और 2 इंच। इस लेवल पर डैम का फाटक खोलना ज़रूरी हो जाता है। 

गरगा बांध का स्वामित्व और रखरखाव करने वाले बोकारो स्टील प्लांट (BSL) ने एक सार्वजनिक नोटिस जारी कर लोगों से गरगा नदी से दूर रहने को कहा है क्योंकि वे जल स्तर का आकलन करते हुए पानी छोड़ रहे हैं।

बीएसएल के प्रवक्ता मणिकांत धान ने कहा, “वर्षा ऋतु के दौरान गरगा बांध में जल स्तर अधिक होने के कारण आवश्यकतानुसार किसी भी समय बांध का गेट खोला जा सकता है।”

उन्होंने कहा, बांध के अंदर अत्यधिक पानी होने के कारण गेट खोलना अनिवार्य हो जाता है। जब बांध का गेट खोला जाता है तो गरगा नदी का जलस्तर काफी बढ़ जाता है। पानी का बहाव भी तेज हो जाता है। ऐसा भी होता है कि पानी पुलिया और छोटे पुलों के ऊपर से गुजरने लगता है।

इसलिए, गरगा से लेकर सिवनडीह, चास, सेक्टर-11 तक नदी के किनारे रहने वाले लोगों को चेतावनी दी जाती है कि वे पूरे बरसात के मौसम के दौरान अत्यधिक सावधानी से नदी पार करें और खुद को और अपने जानवरों को तेज धारा से बचाएं।

 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!