Crime Hindi News

Rajdhani Express: ट्रेन जाने के बाद महिला ने हीरे की बाली खोने की बात बताई, RPF ने खोज निकाला


Bokaro: रेलवे सुरक्षा बल (RPF) की बोकारो रेलवे यूनिट कमाल कर रही है। गुरुवार को आरपीएफ ने ट्रेन में महिला की खोई 60000 की हीरे की बाली खोज निकाली। ट्रेन के जाने के बाद महिला को एहसास हुआ की उसकी एक कान की बाली गायब है। 

उन्होंने उसकी सुचना आरपीएफ बोकारो के प्रभारी राजकुमार साव को दी, जिसके बाद ट्रेन में मैसेज भेजा गया और आरपीएफ के एस्कॉर्ट पार्टी द्वारा उनके सीट के नीचे गिरी हीरे की कान की बाली को खोज निकाला गया। यह घटना न्यू दिल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस के ए-1 कोच में घटी।

गुरुवार को उस कान के बाली को आरपीएफ थाना प्रभारी राजकुमार साव ने उस महिला को लौटा दिया। जिससे वह बेहद खुश हुई और पुरे आरपीएफ को धन्यवाद दिया।

बताया जा रहा है कि यह घटना बालीडीह थाना के ऑफिसर इंचार्ज रामप्रवेश कुमार के अपनी पत्नी के साथ हुई है। वह दोनों गाड़ी संख्या 22824 न्यूदल्ली-भुवनेश्वर राजधानी एक्सप्रेस से ए-1 कोच बर्थ संख्या 19 और 21 पर यात्रा कर रहे थे। वह बोकारो रेलवे स्टेशन पर उतर गये।ट्रेन छूटने के बाद उसकी पत्नी ने देखा कि उसने जो हीरे की बाली पहनी थी, उसमे से एक गायब है।

राजकुमार साव ने कहा कि बाली की सुचना मिलने पर उन्होंने चलती राजधानी में ड्यूटी कर रहे आरपीएफ ट्रेन एस्कॉर्ट पार्टी आर बी.यादव से संपर्क किया और जानकारी दी। तब तक ट्रेन चांडिल पहुँच चुकी थी। तदनुसार एएसआई यादव ने बर्थ की तलाशी ली और झुमके का पता लगाने में सफल रहे।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!