Hindi News

Giridih Loksabha Seat: 12 लोगों ने अब तक खरीदा नामांकन प्रपत्र एक ने दाखिल किया पर्चा


गिरिडीह लोकसभा संसदीय क्षेत्र की अधिसूचना जारी होने के दूसरे दिन मंगलवार को नाम-निर्देशन के लिए कुल तीन लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा। जबकि, एक ने निर्वाची पदाधिकारी के समक्ष नामांकन पर्चा दाखिल किया। अब तक कुल 12 लोगों ने नामांकन प्रपत्र खरीदा है।

जिला निर्वाचन पदाधिकारी बोकारो सह निर्वाची पदाधिकारी 06 गिरिडीह लोकसभा संसंदीय क्षेत्र विजया जाधव ने कहा कि दूसरे दिन कुल तीन लोगों ने नामांकन प्रपत्र जिला नजारत शाखा से खरीदा है। वहीं, एक निर्दलीय उम्मीदवार उषा देवी, स्व. रविन्द्र नाथ सिंह, ग्राम – पो. फुसरो, पीएस. बेरमो, जिला बोकारो ने नामांकन प्रपत्र दाखिल किया है।

आज (दिनांक 30.04.24) को नामांकन प्रपत्र खरीदने वालों के नाम निम्न हैः-

 श्री पप्पु कुमार निषाद, स्व. छोटे लाल मल्लाह, मल्लाह बस्ती रंगुनी, पो. श्रमिक नगर भूली, पीएस. तेतुलमारी कतरास, जिला धनबाद, पार्टी – भारतीय लोकमत राष्ट्रवादी पार्टी ।

 श्री सुनिता टुडू, पति श्री सुनिल कुमार टुडू, सिदुबारटांड, पो. आरजु, पीएस जरीडीह, जिला बोकारो, पार्टी – निर्दलीय ।

 श्री कमल प्रसाद, पिता श्री भोला प्रसाद साहू, ग्राम पोस्ट – बिरनी, पीएस नावाडीह, जिला बोकारो, पार्टी – बहुजन समाज पार्टी ।

कल (दिनांक 29.04.24) को नामांकन प्रपत्र खरीदने वालों के नाम निम्न हैः-

 श्री द्वारका प्रसाद, पिता स्व. मोती लाल लाला, गेन्दनावाडीह, पो. तांतरी, प्रखंड तोपचांची, जिला धनबाद ।

 श्री मथुरा प्रसाद महतो, पिता स्व. ऋषिकेश महतो, टाटा सिजुआ 06. न. बस्ती, पो. भेलटांड़, पीएस. जोगता, जिला धनबाद ।

 श्रीमती कलावती देवी, पति श्री धनेश्वर महतो, पो. गलागी, पीएस. निमियाघाट, जिला गिरिडीह ।

  सुबोध कुमार यादव, पिता श्री मुरलीधर यादव, ग्राम बेरहासुयाडीह, पो. चालमो बरहमसिया, पीएस डुमरी, जिला गिरिडीह ।

 श्री जयराम कुमार महतो, पिता श्री कृष्णा प्रसाद महतो, एच न. 8, ग्राम चितरपुर, पीएस. तोपचांची, जिला धनबाद ।

 श्री चंद्र प्रकाश चौधरी, पिता श्री रीझूनाथ चौधरी, ग्राम सांड़ी, पो. सांड़ी, पीएस – रजरप्पा प्रोजेक्ट, जिला रामगढ़ ।

 श्री रामेश्वर दुसाध, पिता श्री बालकी दुसाध, ग्राम महुआटांड, पो करहरबारी महेशलुण्डी, पीएस गिरिडीह (मु.), जिला गिरिडीह ।

 श्री प्रमोद राम, पिता श्री ठाकुर दास, ग्राम कटनियां, पो. औझाडीह, थाना टुण्डी, जिला धनबाद ।

 श्रीमती उषा सिंह, स्व. रविन्द्र नाथ सिंह, ग्राम – पो. फुसरो, पीएस. बेरमो, जिला बोकारो ।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!