Bokaro: समाहरणालय सभागार में मंगलवार को जिला स्वीप कोषांग द्वारा मतदाता जागरूकता कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस दौरान डिस्ट्रिक्ट आइकन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री आशा किरण बरला एवं श्री गोल्डी मिश्रा को जिला प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता उप विकास आयुक्त संदीप कुमार ने किया।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
मौके पर स्वीप के वरीय नोडल पदाधिकारी सह अपर नगर आयुक्त श्री सौरव कुमार भुवानिया,अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी,निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास ओम प्रकाश गुप्ता, जिला उप निर्वाचन पदाधिकारी धीरेंद्र कुमार,जिला जनसंपर्क पदाधिकारी साकेत कुमार पांडेय,सीएसआर नोडल श्री शक्ति कुमार, जिला खेल पदाधिकारी श्रीमती हेमलता,स्वीप नोडल सह सहायक जनसंपर्क पदाधिकारी अविनाश कुमार समेत अन्य उपस्थित थे।
मौके पर डिस्ट्रिक्ट आइकन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री आशा किरण बरला एवं श्री गोल्डी मिश्रा ने भी मतदाता जागरूकता अभियान से जुड़ने पर प्रसन्नता व्यक्त की। द्वय खिलाड़ियों ने जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ाने में हर संभव सहयोग प्रशासन को करने की बात कहीं। दोनों ने बोकारोवासियों से चुनाव महापर्व में बढ़-चढ़ कर हिस्सा लेने और अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने की अपील की। कहा कि वह स्वयं मतदान करें और दूसरों को भी इसके लिए प्रेरित करें।
इससे पूर्व, मौके पर स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी श्री सौरव कुमार भुवानिया ने अपने संबोधन में कहा कि जिले का मतदान प्रतिशत कम है,मतदाताओं को जागरूक कर इस बार हमने मतदान प्रतिशत बढ़ाने का लक्ष्य रखा है। इस कार्य में हमारे डिस्ट्रिक्ट आइकन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री आशा किरण बरला एवं श्री गोल्डी मिश्रा की अहम भूमिका है।
जिस तरह इन्होंने अंतर्राष्ट्रीय – राष्ट्रीय स्तर पर विभिन्न प्रतियोगिताओं में बेहतर प्रदर्शन कर जिले व राज्य का मान बढ़ाया है। वैस ही यह जिले के सभी मतदाताओं को प्रेरित कर जिले के मतदान प्रतिशत को भी बढ़ाने में हमारा सहयोग करेंगे। उन्होंने कहा कि स्वीप के तहत पूरे जिले में विभिन्न तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है, आने वाले दिनों में इसमें और बढ़ोतरी होगी।
हम सभी मिलकर जिले के मतदान प्रतिशत को बढ़ाएंगे। मौके पर उपस्थित प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधियों को भी मतदाता जागरूकता में प्रशासन का सहयोग करने की बात कहीं।
मौके पर निर्वाचन निबंधन पदाधिकारी सह अनुमंडल पदाधिकारी चास श्री ओम प्रकाश गुप्ता ने कहा कि मतदाताओं को जागरूक करने में स्वीप कोषांग का अहम कार्य है। मतदाताओं को मतदाता सूची को अद्यतन करने, निर्वाचन के दिन अपने मताधिकार का इस्तेमाल करने एवं स्वतंत्र – निष्पक्ष निर्वाचन का वातावरण तैयार करना आदि महत्वपूर्ण कार्य है।
मतदाता जागरूकता के लिए कई कार्यक्रम हुए हैं और कई होने वाले हैं। हमारे डिस्ट्रिक्ट आइकन की भागिदारी से मुझे विश्वास है हम मतदान प्रतिशत बढ़ाने के लक्ष्य में सफल होंगे।
अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी ने कार्यक्रम में शामिल सभी को धन्यवाद दिया। उन्होंने सभी को अपने – अपने स्तर से मतदाताओं को जागरूक करने चुनाव का पर्व,देश का गर्व,करें मतदान के नारा को जन – जन तक पहुंचाने की बात कहीं।
मौके पर डिस्ट्रिक्ट आइकान अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री आशा किरण बरला एवं श्री गोल्डी मिश्रा के साथ सभी वरीय पदाधिकारी/कर्मियों ने मतदाता प्रतिज्ञा ली। स्वीप कोषांग के वरीय नोडल पदाधिकारी श्री सौरव कुमार भुवानिया ने मतदाता प्रतिज्ञा दिलाया कि हम भारत के नागरिक लोकतंत्र में अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेंगे तथा स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचनों में अपने मताधिकार का प्रयोग करेंगे। सभी ने उक्त बातों को दोहराया।
मौके पर डिस्ट्रिक्ट आइकन समेत सभी ने आइएम रेडी टू वोट सेल्फी में फोटो खिचवाई एवं हस्ताक्षर किया। इससे पूर्व डिस्ट्रिक्ट आइकन अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ी सुश्री आशा किरण बरला एवं श्री गोल्डी मिश्रा को पौधा,साल एवं शिल्ड देकर प्रशासन द्वारा सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम का संचालन जिला परिवहन पदाधिकारी श्रीमती वंदना सेजवलकर ने किया। मौके पर विभिन्न प्रिंट एवं ईलेक्ट्रानिक मीडिया के प्रतिनिधि उपस्थित थे।