Bokaro: शहर के चीरा चास का अपना नया थाना खुल गया। वर्तमान में पुलिस पिकेट जहां चल रहा है, जिसमे अब थाना का काम किया जायेगा। चीरा चास में थाना खुलने से इलाके में रहने बाले लगभग एक लाख लोगों को इससे काफी सहूलियत होगी। उन्हें चास थाना नहीं दौड़ना पड़ेगा। बीते वर्षों में चीरा चास (Chira Chas) का स्वरूप काफी बदल चुका था। अब यह नए शहर का रूप ले चुका था।
Click here to Follow in Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
नए चीरा चास थाना का इलाका चास थाना का पांच वार्ड और चास मुफ्फसिल का तीन वार्ड काटकर बनाया गया है। चीरा चास थाना में कुल आठ वार्ड के इलाकों को शामिल किया गया है। वार्ड एक से लेकर सात तक और वार्ड दस का इलाका नए थाना में जोड़ा गया है। चास मुफस्सिल थाना में पड़ने वाले तीन वार्ड व चास थाना के पांच वार्ड को काटकर नया थाना में जोड़ा गया है।
सबसे पहले वर्ष 2010 में जिले के एसपी रहे साकेत कुमार सिंह ने पहली बार चीरा चास में ओपी खोलने का प्रस्ताव भेजा था। विधानसभा में इसके बाद बोकारो विधायक बिरंची नारायण ने यह मामला उठाया था।
काफी प्रयास के बाद 15 नवंबर 2017 को यहां के लोगों की समस्या को देखते हुए पुलिस पिकेट खोला गया। जमीन व भवन के अभाव में इसे पांडेय पुल के पास स्थित सामुदायिक भवन में शुरू किया गया। चास थाना के इलाके में लगभग तीन लाख की आबादी है। लगभग एक लाख की आबादी चीरा चास में है।
Source: D Jagran