Report by S P Ranjan
Bokaro: बोकारो रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर रविवार को नये जगह शिफ्ट कर दिया गया। बिना पूर्व सुचना के टिकट काउंटर (Ticket Counter) शिफ्ट किये गए जाने से लोगो को बेहद परेशानी हुई। यात्री पहले पुराने काउंटर में पहुंचते दिखे, फिर वहां बताये जाने पर नए काउंटर पहुंचे।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
लोकसभा चुनाव के मद्देनजर लगाए गए अचार संहिता के कारण अधिकारियों ने टिकट काउंटर शिफ्ट करने को लेकर कोई घोषणा नहीं की थी। रविवार दूसरे पाली में रेलवे स्टेशन का टिकट काउंटर अचानक बंद कर नए बिल्डिंग में चालू कर दिया गया। साथ ही एटीवीएम मशीन को भी शिफ्ट कर दिया गया।
उसके बाद टिकट लेने के लिए जो भी पुराने स्टेशन वाले काउंटर पहुंचा, उसे नए वाले में भेज दिया गया। नया टिकट काउंटर स्टेशन से कुछ दुरी पर है। यात्री कार अथवा ऑटो स्टैंड पर उतर कर काउंटर तक आसानी से पहुंच सकते है। नए भवन में कुल 5 काउंटर है जिसमे 3 unreserved और 2 reserved टिकट काउंटर।