Report| Megha Aggarwal
Gomia (Bokaro): ज़िले के गोमिया प्रखंड अंतर्गत जगेश्वर थाना क्षेत्र के तिलैया निवासी 65 वर्षीय लहरु महतो को हाथियों के झुंड ने पटककर मार डाला। घटना शुक्रवार की प्रातः लगभग पांच बजे की हैं। यह घटना महुआ चुनने के क्रम में हुई।
Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
लोगों के अनुसार जगेश्वर के जंगल के रास्ते आये हाथियों ने तिलैया के पास महुआ चुन रहे लहरु महतो को पहले सूंढ़ से पकड़ कर पटक दिया फिर पैरों से उसके छाती को कुचल दिया, जिससे मौके पर ही उसकी दर्दनाक मौत हो गयीं।
वहीं घटना स्थल के कुछ दूरी पर महुआ चुन रही अन्य महिलाओं ने भाग कर जान बचाई। उनलोगों को हो -हल्ला कर लोगों को घटना की जानकारी दी। घटना की सुचना पाते ही ग्राम तिलैया के लोगों की भीड़ उमड़ पड़ी। सुचना वन विभाग तथा जगेश्वर थाना को दिया गया। जिसके पश्चात जगेश्वर थाना प्रभारी अभिनाश कुमार दलबल के साथ घटना स्थल पहुंचे और शव को कब्जे मे लिया।
वन विभाग के डीएफओ रजनीश कुमार ने घटना की पुष्टि करते हुए बताया कि तत्काल मृतक की पत्नी मुरली देवी को 25 हजार रुपये नकद भुगतान कर दिया गया है। सरकारी प्रावधान के हाथी के हमले से मारे लोग के आश्रित परिवार को चार लाख मुआवजा दिया जाता हैं। फिलहाल मृतक की पत्नी मुरली देवी को 25 हजार दिया गया। बाकी के 3 लाख 75 हजार रुपए चैक के माध्यम से सभी कागजी परिक्रया व पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद भुगतान किया जाएगा।
मृतक की पत्नी मुरली देवी व पुत्र श्याम महतो ने बताया कि लहरु अहले सुबह लगभग साढ़े चार बजे ही झोला और बोरा लेकर महुआ चुनने अन्य दिनों की तरह घर से निकले थे। जिसके बाद घटना हो गई।