Bokaro|अजयोमयानन्द तरकश
शहर के सबसे सुरक्षित इलाके कैंप दो में चोरों ने पुलिस की सुरक्षा को ठेंगा दिखाते हुए परिवहन कार्यालय में जमकर उत्पात मचाया. यह घटना शुक्रवार-शनिवार के देर रात की है.
घटना में चोरों ने परिवहन कार्यालय का बिजली केबल, 10 केवीए सोलर सिस्टम का तार, एक हजार लीटर का पानी टंकी, एयर कंडीशनर सिस्टम का तांबा वाला पाइप इत्यादि काटकर चोरी कर लिया है. घटना की सूचना पाकर बीएस सिटी थाना पुलिस मौके पर पहुंची. जांच-पड़ताल कर वापस लौट गई.
हाई सिक्युरिटी जोन में है परिवहन कार्यालय
शहर का सबसे हाई सिक्युरिटी जोन कैंप दो को माना जाता है. यहां डीसी-एसपी कार्यालय समेत डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, पुलिस कंट्रोल रूम, बैंक ऑफ़ इंडिया, भारतीय स्टेट बैंक समेत जिले के कई महत्वपूर्ण कार्यालय है. पुलिस कंट्रोल रूम में दर्जनों की संख्या में पुलिस बल और पदाधिकारी तैनात हैं. सुरक्षा के यहां पुख्ता इंतजाम है. इसके बाद भी चोरों ने रात भर परिवहन कार्यालय में तांडव मचाया और पुलिस को घटना की भनक तक नहीं मिली.
कैसे हुई घटना
चोरो ने कार्यालय का ताला नहीं तोड़ा है. पवन के बाहरी भाग से ही छत पर चढ़कर घटना को अंजाम दिया गया है. मुख्य सड़क पर लगे बिजली पोल से परिवहन कार्यालय गए बिजली केबल को काटा गया है. चोरी की इस घटना से परिवहन कार्यालय का विद्युत व कंप्यूटर सिस्टम पूरी तरह से तहस-नहस हो गया है. शनिवार को दिनभर कार्यालय का पूरा काम-काज ठप्प रहा. वाहनों के कागजात से संबंधित और लाइसेंस बनवाने आए लोगों को बैरंग वापस लौटना पड़ा. दिनभर आम लोग परेशान रहे.
उल्लेखनीय है कि हाई सिक्युरिटी जोन कैंप 2 स्थित विभिन्न कार्यालय में अक्सर चोरी की घटनाएं होती रहती है. सभी घटनाओं की सूचना पुलिस को दी जाती है लेकिन इसके बाद भी इस तरह की घटना रोकने में पुलिस पूरी तरह से फेल है. कैंप दो स्थित सूचना एवं जनसंपर्क कार्यालय, बोकारो डिस्ट्रिक्ट कोर्ट, सिविल सर्जन कार्यालय समेत कई कार्यालय में विगत दिनों चोरी की घटना हो चुकी है.