Bokaro। अजयोमयानन्द तरकश
ज़िले के बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम झोपड़ो निवासी महिला विनीता देवी की हत्या के मामले में पुलिस ने दो अभियुक्तों को गिरफ्तार कर मामले का मंगलवार को उद्वेदन कर दिया है. महिला का शव विगत 29 जून को ग्राम दूधीमाटी स्थित किष्टो बाउरी के अर्धनिर्मित मकान से बरामद किया गया था.
ये हुए गिरफ्तार
विनीता देवी की हत्या के मामले में बालीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम चैनपुर निवासी अशोक रजवार (30 वर्ष) व मनोज ठाकुर (35 वर्ष) को गिरफ्तार किया गया है. अभियुक्तों के पास से पुलिस ने मृत्का का मोबाइल फोन और घटना में इस्तेमाल किया गया दो मोबाइल फोन बरामद किया है.
पति से विवाद के बाद महिला घर से निकल गई थी
महिला विनीता देवी व उसके पति सुरेश सोरेन बोकारो इस्पात संयंत्र के ठेका मजदूर थे. 25 जून को महिला और उसके पति के बीच किसी बात को लेकर विवाद हुआ. इसके बाद विनीता देवी घर से बाहर चली गई थी. परिवार के सदस्यों ने विनीता की चार दिनों तक खोजबीन की लेकिन कुछ पता नहीं चला. 29 जून को विनीता का सड़ा-गला शव दूधीमाटी गांव स्थित किष्टो बाउरी के अर्धनिर्मित मकान से बरामद किया गया था.
मृत्का के भाई ने दर्ज कराया था एफआइआर
शव की पहचान होने के बाद जरीडीह थाना क्षेत्र के ग्राम केंदुवाडीह निवासी मृत्का के भाई सुरेश हांसदा ने अज्ञात अपराधियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया था. मामला दर्ज कर पुलिस ने अनुसंधान प्रारंभ किया तो मृत्का का मोबाइल अभियुक्तों के पास से बरामद हुआ. अभियुक्तो ने पुलिस के समक्ष स्वीकारोक्ति बयान में महिला की हत्या करने की बात कबूल की है.