Bokaro: पुलिस ने संकट मोचन मंदिर से चांदी का मुकुट और अन्य सामान चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। यह कार्रवाई मंदिर परिसर में 4 अगस्त 2024 को हुई चोरी की शिकायत के बाद की गई।
चोरी का मामला:
शिकायतकर्ता अंजनी कुमार पाण्डेय ने चास थाना में रिपोर्ट दर्ज कराई कि रात के समय संकट मोचन मंदिर, जोधाडीह मोड, चास से गणेश जी का चांदी का मुकुट (जिस पर सोने का पानी चढ़ा हुआ था), पीतल के बर्तन और 5000 रुपये नकद चोरी हो गए थे। इस आधार पर चास थाना ने कांड संख्या-132/2024 के तहत धारा-305 (d) BNS के तहत मामला दर्ज किया गया।
पुलिस कार्रवाई:
चोरी की घटना के खुलासे के लिए चास पुलिस ने तकनीकी सहायता और अन्य स्रोतों से मिली जानकारी का उपयोग किया। पुलिस की जांच और छानबीन के बाद आरोपी संजु सरकार को गिरफ्तार किया। संजु सरकार को पुलिस ने चास से गिरफ्तार किया और उनकी निशानदेही पर चोरी का सामान बरामद किया। बरामद किए गए सामान में गणेश जी का चांदी का मुकुट, पोको कम्पनी का मोबाइल फोन और विभिन्न पीतल के बर्तन शामिल हैं।
अभियुक्त की स्थिति:
गिरफ्तार अभियुक्त संजु सरकार को न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। इस ऑपरेशन में चास थाना के पुलिसकर्मी खुर्शीद आलम (पु०नि०सह थाना प्रसारी), सुमिता सिंह (पु०अ०नि०), शर्मा भगत (पु०अ०नि०), किशोर कुमार (आ०-287), संजय कुमार पाण्डेय (आ०-1248), और रवि शेखर (आ०-533) शामिल थे। इन पुलिसकर्मियों ने चोरों की गिरफ्तारी और चोरी की सामग्री की रिकवरी में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।