Hindi News Politics

कांग्रेस में बोकारो सीट को लेकर छिड़ी बड़ी जंग: श्वेता सिंह या राजेश ठाकुर, कौन होगा उम्मीदवार ?


भाजपा के उम्मीदवारों की घोषणा के बाद अब बोकारो में लोगों की नजरें इंडिया गठबंधन की ओर टिक गई हैं। स्थानीय राजनीतिक चर्चाओं में इस बात की चर्चा गर्म है कि कांग्रेस के टिकट के लिए पूर्व प्रत्याशी श्वेता सिंह और पूर्व झारखंड प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राजेश ठाकुर में से किसे मौका मिलेगा ?

Ticket: श्वेता सिंह और राजेश ठाकुर के बीच कड़ी टक्कर 

पार्टी सूत्रों के अनुसार, श्वेता सिंह और राजेश ठाकुर के बीच टिकट को लेकर कड़ा मुकाबला है। अगले 72 घंटों में कांग्रेस की ओर से प्रत्याशियों की घोषणा होने की उम्मीद है, लेकिन बोकारो सीट पर इन दोनों नेताओं के बीच जंग तेज होती जा रही है। राजेश ठाकुर ने पूरी तरह चुनाव लड़ने का मन बना लिया है, जबकि श्वेता सिंह ने पहले ही चुनाव की तैयारियां शुरू कर दी हैं। हालांकि, दोनों नेताओं ने इस पर कोई सार्वजनिक टिप्पणी नहीं की है, लेकिन उनके समर्थकों के बीच बेचैनी बढ़ रही है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

समर्थक इंतजार में, दिल्ली से रांची तक परिक्रमा…

हालांकि टिकट को लेकर दोनों नेता मौन हैं, लेकिन दोनों दिल्ली से लेकर रांची तक अपनी पूरी ताकत लगाए हुए हैं। राजेश ठाकुर इस समय किसी पद पर नहीं हैं और बोकारो के निवासी हैं, इसलिए कांग्रेस का उच्च नेतृत्व उन्हें चुनाव लड़ाने पर विचार कर रहा है। दूसरी ओर, पार्टी का एक धड़ा श्वेता सिंह की 2019 के चुनाव में 99,000 वोट लाने की क्षमता और स्वर्गीय समरेश सिंह की बहू होने के कारण उनके वोट बैंक को नजरअंदाज नहीं कर पा रहा है। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

कांग्रेस के लिए बोकारो सीट हाई स्टेक्स 

झामुमो-कांग्रेस गठबंधन हर हाल में बोकारो सीट पर कब्जा जमाना चाहता है। कांग्रेस अपने सीटों की संख्या बढ़ाने की कोशिश में है और किसी भी सीट पर जोखिम लेने को तैयार नहीं है। कांग्रेस हाईकमान के लिए बोकारो सीट पर फैसला लेना आसान नहीं होगा। राजनीतिक जानकारों का मानना है कि अगर कांग्रेस राजेश ठाकुर को टिकट देती है तो बोकारो सीट पर चुनाव त्रिकोणीय होगा, क्योंकि श्वेता सिंह स्वर्गीय समरेश सिंह की राजनीतिक विरासत को बचाने के लिए निर्दलीय चुनाव लड़ सकती हैं। लेकिन अगर श्वेता सिंह को टिकट मिलता है, तो मुकाबला 2019 की तरह भाजपा के बिरंची नारायण और श्वेता सिंह के बीच होगा।

इसके अलावा, कांग्रेस के पास विकल्प के रूप में कुमार गौरव और मंजूर अंसारी के नाम भी मौजूद हैं। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

National Secretary, Youth Congress Sweta Singh with party cadres from Jharkhand detained by Delhi police staging protest over farm laws

#BokaroPolitics #कांग्रेसउम्मीदवार #राजेशठाकुर #श्वेता_सिंह #इंडियागठबंधन #BokaroElections #JharkhandPolitics #BokaroPolitics #CongressCandidate #RajeshThakur #ShwetaSingh #IndiaAlliance #Election2024 #BokaroElections #JharkhandPolitics


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!