Bokaro: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश पर बुधवार को जिला उत्पाद टीम ने पेटरवार थाना क्षेत्र के बिलहोरब्डा में अवैध शराब निर्माण स्थल पर छापेमारी की गई। यह कार्रवाई विधानसभा आम निर्वाचन 2024 की तैयारी के तहत की गई। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जब्ती की कार्रवाई
छापेमारी के दौरान, उत्पाद टीम ने 8,000 किलोग्राम जावा महुआ शराब और 450 लीटर तैयार महुआ शराब जब्त की। इसके अलावा, अवैध शराब निर्माण में इस्तेमाल की जाने वाली वस्तुओं को भी नष्ट किया गया। यह कार्रवाई अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने के उद्देश्य से की गई।
फरार अभियुक्तों के खिलाफ कार्रवाई
इस छापेमारी के क्रम में फरार अभियुक्तों पर उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत FIR दर्ज किए जाने की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। छापेमारी दल में निरीक्षक उत्पाद विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सन्नी विवेक तिर्की, और अवर निरीक्षक महेश दास शामिल थे। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
निर्वाचन को लेकर जिला प्रशासन की सतर्कता
बोकारो जिला प्रशासन विधानसभा आम निर्वाचन 2024 को लेकर पूरी तरह अलर्ट मोड पर है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सहायक आयुक्त उत्पाद को निर्देश दिया है कि अवैध शराब के निर्माण और बिक्री पर प्रभावी कार्रवाई के लिए लगातार अभियान चलाए जाएं। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
Bokaro Assembly: बीजेपी विधायक बिरंची नारायण की संपत्ति 262% बढ़ी, उनकी पत्नी की 609%, लोग हैरान
Bokaro Mall के मालिक का बंपर दीवाली-छठ ऑफर: फ्लैट खरीदें, रेनॉल्ट कार फ्री पाएं
धनतेरस पर बिकीं 1,100 से अधिक गाड़ियां: बोकारो के शोरूम में मची हलचल, करोड़ों का कारोबार
CurrentBokaro: तेज़ी से बढ़ती लोकप्रियता, 7.99 लाख यूज़र्स और 1.07 करोड़ इवेंट्स की शानदार उपलब्धि