Bokaro: बालीडीह थाना क्षेत्र में गांजा बेचने की गुप्त सूचना मिलने पर पुलिस ने त्वरित कार्रवाई करते हुए दो लोगों को गिरफ्तार किया है। घटना 1 नवंबर 2024 की है जब पुलिस को सूचना मिली कि बालीडीह इलाके के हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति अपने बैग में गांजा लेकर बेच रहा है। पुलिस अधीक्षक के आदेश पर पुलिस उपाधीक्षक (मु०) के नेतृत्व में एक टीम गठित की गई, जिसने मौके पर पहुंचकर कार्रवाई की।
गांजा के साथ रंगे हाथों पकड़ा गया आरोपी
गठित टीम ने रेल फाटक, हनुमान मंदिर के पास एक व्यक्ति, रितेश कुमार मल्लिक, को गिरफ्तार किया। रितेश के पास से एक काले रंग के बैग में करीब एक किलो गांजा और अन्य सामग्री बरामद हुई। पूछताछ के दौरान, रितेश ने बताया कि उसने जरीडीह थाना क्षेत्र के जैनामोड़ निवासी वशिष्ठ मिश्रा से गांजा खरीदा था। रितेश की निशानदेही पर पुलिस ने वशिष्ठ मिश्रा को भी गिरफ्तार कर लिया और उसके पास से भी गांजा बरामद हुआ।
पुलिस ने दर्ज किया मामला
बालीडीह थाना में इन दोनों के खिलाफ केस नंबर 326/24 के तहत एनडीपीएस एक्ट की धारा 20(बी)(ii)(बी)/22(बी) में मामला दर्ज किया गया है। रितेश ने पूछताछ में कबूल किया कि वह गांजे की पुड़िया तैयार कर इलेक्ट्रॉनिक तराजू से तौल कर बेचता था। उसके पास से चिलम, छोटे पॉलीथीन बैग, और अन्य सामग्री भी बरामद हुई।
बरामद सामानों का विवरण
– प्रतिबंधित गांजा: 1050 ग्राम
– नकद: 4750 रुपये
– वेट मशीन: 1 पीस
– काला बैग: 1
– मोबाइल फोन: 2
छापामारी दल
इस कार्रवाई में पुलिस उपाधीक्षक अनिमेष कुमार गुप्ता, थाना प्रभारी नवीन कुमार सिंह सहित कई अन्य पुलिसकर्मी शामिल थे।
#BokaroPolice #GanjaSeizure #BaliadihThana #CrimeNews #NDPSAct