Bokaro: जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त विजया जाधव के निर्देशानुसार विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गुरुवार को जिला उत्पाद बल ने जरीडीह थाना क्षेत्र के खुटरी के मंगलाटोला जंगल स्थित एक पोल्ट्री फार्म पर छापेमारी की। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पोल्ट्री फार्म से 10 जरकीन स्पिरिट बरामद
छापेमारी के दौरान पोल्ट्री फार्म के पास के एक कमरे और झाड़ियों से कुल 10 जरकीन स्पिरिट बरामद हुई। कमरे से 05 जरकीन एवं झाड़ियों से 05 जरकीन बरामद हुआ। अधिकारियों ने बताया कि मामले में संलिप्त अभियुक्तों के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की सुसंगत धाराओं के तहत अभियोग दर्ज किया जा रहा है।
चुनावों के मद्देनजर सख्त निगरानी
विधानसभा आम चुनाव 2024 के दृष्टिगत बोकारो जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क है। जिला निर्वाचन पदाधिकारी सह उपायुक्त ने सहायक आयुक्त उत्पाद को निर्देश दिया है कि अवैध शराब निर्माण और बिक्री के खिलाफ लगातार अभियान चलाकर प्रभावी कार्रवाई की जाए।
अभियान में प्रमुख अधिकारी शामिल
इस छापेमारी अभियान में निरीक्षक उत्पाद सदर-सह-बेरमो क्षेत्र विजय कुमार पाल, अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट सन्नी विवेक तिर्की, और अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा महेश दास शामिल थे। इन अधिकारियों ने तत्परता से कार्रवाई कर प्रशासन की मुस्तैदी को दर्शाया। Click to join Whatsapp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
http://Bokaro Spirit #बोकारोछापेमारी #विधानसभाचुनाव2024 #अवैधशराब #बोकारोप्रशासन #उत्पादविभाग