Bokaro: रविवार को बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और आरजेडी नेता तेजस्वी यादव ने दुग्दा मैदान में एक चुनावी रैली को संबोधित किया। यह रैली बेरमो विधानसभा सीट से कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जयमंगल के समर्थन में आयोजित की गई थी। तेजस्वी ने जनता से जयमंगल के पक्ष में वोट देने की अपील की।
बीजेपी को बताया ‘बड़का झूठा पार्टी’
तेजस्वी यादव ने रैली के दौरान बीजेपी और एनडीए पर तीखा हमला बोला। उन्होंने बीजेपी को ‘बड़का झूठा पार्टी’ करार देते हुए कहा कि यह चुनाव दो विचारधाराओं के बीच है। एक ओर वे लोग हैं जो नफरत फैलाते हैं, और दूसरी ओर हम सब मिलकर एकता और प्यार की बात करते हैं। उन्होंने आरोप लगाया कि बीजेपी हिंदू-मुस्लिम की राजनीति कर असली मुद्दों जैसे महंगाई, बेरोजगारी और सिंचाई से ध्यान भटका रही है।
महंगाई और बेरोजगारी पर बीजेपी को घेरा
तेजस्वी ने महंगाई का मुद्दा उठाते हुए कहा कि पहले गैस सिलेंडर Rs 400 में मिलता था, जो अब Rs 1200 का हो गया है। पेट्रोल की कीमत Rs 60 से बढ़कर Rs 100 प्रति लीटर हो गई है। उन्होंने तंज कसते हुए कहा कि बीजेपी को अब महंगाई ‘डायन’ नहीं लगती।
झारखंड में ऑपरेशन लोटस का आरोप
झारखंड में बीजेपी की रणनीति पर हमला बोलते हुए तेजस्वी ने कहा कि यहां “ऑपरेशन लोटस” के तहत पांच साल तक विधायकों को खरीदने और डराने की कोशिश की गई, लेकिन विधायक नहीं टूटे। इसके बाद बीजेपी ने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स विभाग का सहारा लिया। जब मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने बीजेपी के आगे झुकने से इनकार कर दिया, तो उन्हें जेल भेजने की साजिश रची गई। तेजस्वी ने यह भी कहा कि जब बीजेपी झारखंड में असफल हुई, तो उन्होंने बिहार में हमारे चाचा नीतीश कुमार को ‘हाइजैक’ कर लिया।
‘नफरत की राजनीति छोड़िए, असली मुद्दों की बात करिए’
तेजस्वी ने बीजेपी पर दस साल की सत्ता के दौरान कोई ठोस काम न करने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि उनकी पार्टी का मुद्दा बेरोजगारी, महंगाई, गरीबी, शिक्षा और आय है, जबकि बीजेपी सिर्फ हिंदू-मुसलमान और घुसपैठियों के नाम पर जनता को गुमराह कर रही है।
‘भगवान जेल में पैदा हुए, डरने वाले नहीं हैं’
तेजस्वी ने कहा कि बीजेपी ने ईडी, सीबीआई और इनकम टैक्स का इस्तेमाल कर हमारे खिलाफ केस दर्ज कराए, लेकिन हम डरने वाले नहीं हैं। उन्होंने जोर देकर कहा, “हमारे भगवान जेल में पैदा हुए थे, इसलिए हमें जेल से डर नहीं लगता।” इस मौके पर कांग्रेस उम्मीदवार कुमार जयमंगल, बिहार के विधायक नवीन सिंह और कांग्रेस नेता राजेश ठाकुर समेत कई अन्य नेता मौजूद थे।