Bokaro: रेल मंत्रालय ने ‘देखो अपना देश’ और ‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ योजनाओं को बढ़ावा देने के लिए भारत गौरव पर्यटक ट्रेनों की शुरुआत की है। इन ट्रेनों का उद्देश्य देश-विदेश के पर्यटकों को भारत की समृद्ध सांस्कृतिक और धार्मिक धरोहर से परिचित कराना है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (IRCTC) पहली बार झारखंड से भारत गौरव सर्किट स्पेशल ट्रेन चला रहा है। यह ट्रेन 5 जनवरी 2025 को झारसुगुड़ा से रवाना होगी और राउरकेला, रांची, बोकारो समेत अन्य स्टेशनों से होते हुए 12 रात और 13 दिन की यात्रा पर जाएगी। यह ट्रेन भीमाशंकर, द्वारका, महाकालेश्वर, नागेश्वर, सोमनाथ सहित सात ज्योतिर्लिंग और शिरडी जैसे तीर्थ स्थलों का दर्शन कराएगी।
यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों के लिए स्लीपर क्लास और 3 एसी की सुविधा, शाकाहारी भोजन, होटलों में ठहरने और बस द्वारा भ्रमण की व्यवस्था की गई है। कोच में सुरक्षा गार्ड और टूर एस्कॉर्ट की सेवा भी उपलब्ध होगी। बुकिंग के लिए यात्री IRCTC कार्यालय (रांची रेलवे स्टेशन) या वेबसाइट www.irctctourism.com पर संपर्क कर सकते हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x