Gomia (Bokaro): गोमिया थाना क्षेत्र के स्वांग महावीर स्थान में मां-बेटी पर प्रताड़ना के मामले में गोमिया पुलिस ने गुरुवार को सात लोगों को गिरफ्तार कर तेनुघाट जेल भेज दिया। पीड़िता द्वारा गोमिया थाना में आठ नामजद और बारह अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया था। गिरफ्तार आरोपियों में राजेश रविदास, नरेश रविदास, लालो रविदास, चरकी देवी, लक्ष्मी देवी, राजकुमार रविदास और ललकी देवी शामिल हैं।
थाना प्रभारी नित्यानंद भोक्ता ने बताया कि इस मामले में आरोपियों को तीन बार नोटिस भेजा गया था, लेकिन किसी ने भी थाना में आकर अपना पक्ष नहीं रखा। इसके बाद पुलिस ने न्यायालय से गिरफ्तारी वारंट लेकर सभी आरोपियों को महावीर स्थान से गिरफ्तार किया और उन्हें तेनुघाट जेल भेज दिया। वहीं, 12 अज्ञात आरोपियों के बारे में पुलिस तहकीकात कर रही है।
बताया गया कि 8 दिसंबर को स्वांग महावीर स्थान में बच्चा चोरी का झूठा आरोप लगाकर मां-बेटी को प्रताड़ित किया गया और उन्हें कॉलोनी में घुमाया गया। इस घटना के अगले दिन पीड़िता ने थाना में शिकायत दर्ज कराई और आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज करवाया। पुलिस अब इस मामले में आगे की कार्रवाई कर रही है।