Bokaro: बोकारो में लगभग 30 वर्षीय युवती का शव मिलने से सनसनी फैल गई है। शव रेलवे स्टेशन के पास केंद्रीय विद्यालय के आसपास एक खंडहर में पाया गया। स्थानीय लोगों ने शव देखकर तुरंत पुलिस को सूचना दी। यह घटना बालीडीह थाना क्षेत्र में हुई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
हत्या कर शव छिपाने की आशंका
जानकारी के अनुसार, युवती की हत्या कर शव को वहां छिपाने की बात सामने आ रही है। पुलिस ने घटनास्थल को घेरकर सबूत जुटाने की प्रक्रिया शुरू कर दी है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो पाई है। बोकारो के एसपी मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि यह मामला प्रथम दृष्टि में हत्या का प्रतीत हो रहा है। पुलिस हर बिंदु पर गहनता से जांच कर रही है ताकि सच्चाई सामने लाई जा सके।
बालीडीह पुलिस और FSL टीम सक्रिय
घटना की सूचना मिलते ही बालीडीह पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। पुलिस ने FSL टीम को भी बुलाया है ताकि साक्ष्यों का वैज्ञानिक तरीके से विश्लेषण किया जा सके। जांच पूरी होने के बाद ही घटना का पूरा सच सामने आ सकेगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroNews, #CrimeNews, #BalidihPolice, #UnidentifiedBody, #BokaroCrime, #FSLInvestigation