Bokaro: ज़िले के नावाडीह प्रखंड के पेेक नारायणपुर थाना क्षेत्र के अंतर्गत बंसी गांव के पास जंगल में सुरक्षा बलों और नक्सलियों के बीच हुई भीषण मुठभेड़ में दो नक्सली मारे गए। यह इलाका हजारीबाग और गिरिडीह जिलों की सीमा से सटा हुआ है। क्षेत्र में व्यापक सर्च ऑपरेशन चल रहा है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
पुलिस मुख्यालय ने दो शव बरामद होने की पुष्टि की है। वरिये पुलिस अधिकारी के अनुसार, घटनास्थल से कई आधुनिक हथियार भी बरामद हुए हैं। इस अभियान को झारखंड पुलिस और कोबरा 209 बटालियन की संयुक्त टीम ने अंजाम दिया। इलाके में नक्सलियों की तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन अब भी जारी है।
सूत्रों के अनुसार, पुलिस को बंसी गांव के पास जंगल में नक्सलियों की मौजूदगी की सूचना मिली थी। इस आधार पर सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया। तलाशी के दौरान नक्सलियों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में सुरक्षा बलों ने मोर्चा संभाला और दोनों ओर से भारी गोलीबारी हुई।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x