Bokaro: बोकारो के सियालजोरी स्थित वेदांता ईएसएल स्टील लिमिटेड (Vedanta ESL Steel Limited) के बाधाडीह के पास सड़क हादसे में लालडीह निवासी विवेक हाजरा की मौत हो गई। स्वजन 25 लाख मुआवजा और नियोजन की मांग कर रहे हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विधायक उमाकांत रजक के नेतृत्व में मुख्य गेट आरएमएसएच को जाम किया गया। दोपहर 12 बजे के बाद चास मुफस्सिल थाना में वार्ता चली, लेकिन सहमति नहीं बनी। इसके बाद प्रदर्शनकारियों ने प्लांट के गेट पर जाम लगा दिया। VIDEO-
#Bokaro, #VedantaESL, #RoadAccident ,#Muaavza, #Protest