Bokaro: होली के दिन चास के रामनगर कॉलोनी में एक युवक की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। मृतक चंदन कुमार वर्मा के परिवारवालों ने पड़ोस में रेहनवाले एक शख्स पर जहर देकर हत्या करने का आरोप लगाया है।
परिजनों के अनुसार, पड़ोसी रवि रंजन होली के दिन चंदन को अपने घर बुलाकर ले गया। कुछ देर बाद दो लोग चंदन को गंभीर हालत में घर छोड़ गए। उसके मुँह से लार गिर रही थी और वह छटपटा रहा था। उसकी हालत बिगड़ते देख परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।