Hindi News

Bokaro में इंटर-स्टील वॉलीबॉल चैम्पियनशिप का शानदार आगाज


Bokaro: बोकारो स्टील प्लांट (BSL) के ट्रेनीज़ हॉस्टल-1 में स्टील प्लांट्स स्पोर्ट्स बोर्ड (SPSB) के तत्वावधान में पांच दिवसीय इंटर-स्टील वॉलीबॉल चैम्पियनशिप 2024-25 का शुभारंभ हुआ। उद्घाटन बोकारो स्टील प्लांट के निदेशक प्रभारी बीरेंद्र कुमार तिवारी ने किया। इस अवसर पर कई वरिष्ठ अधिकारी और खेल प्रेमी उपस्थित रहे।खिलाड़ियों को शुभकामनाएं और प्रेरणा

बीरेंद्र कुमार तिवारी ने सभी टीमों के खिलाड़ियों से मुलाकात कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। उन्होंने खेल को अनुशासन, टीम वर्क और स्वस्थ प्रतिस्पर्धा को बढ़ावा देने वाला तत्व बताया। उन्होंने बोकारो स्टील प्लांट की खेल संस्कृति को और मजबूत करने की प्रतिबद्धता जताई।

नौ टीमों की जबरदस्त भागीदारी

इस प्रतियोगिता में नौ टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें बोकारो, भिलाई, राउरकेला, ईस्को बर्नपुर, दुर्गापुर, आरआईएनएल विशाखापत्तनम, जेएसडब्ल्यू बेल्लारी, एसएसपी सलेम और एलॉय स्टील प्लांट की टीमें शामिल हैं। यह टूर्नामेंट खिलाड़ियों को अपनी प्रतिभा और टीम भावना प्रदर्शित करने का सुनहरा अवसर दे रहा है।

बोकारो स्टील प्लांट की शानदार उपलब्धि

गौरतलब है कि बोकारो स्टील प्लांट की टीम ने फरवरी 2025 में भिलाई में आयोजित अखिल भारतीय सेल वॉलीबॉल चैम्पियनशिप में खिताबी जीत दर्ज की थी। यह टीम की उत्कृष्ट खेल क्षमता और समर्पण को दर्शाता है।

पहले दिन के रोमांचक मुकाबले

चैम्पियनशिप के पहले दिन जेएसडब्ल्यू, बेल्लारी ने आरएसपी को 25-20 और 25-21 से हराया। भिलाई स्टील प्लांट ने एलॉय स्टील प्लांट को 25-20 और 25-22 से मात दी। वहीं, आरआईएनएल, विशाखापत्तनम ने दुर्गापुर स्टील प्लांट को 25-20 और 25-22 से हराकर शानदार प्रदर्शन किया।

#BokaroSteelPlant , #VolleyballChampionship , #Sports , #SPSB , #SteelIndustry , #InterSteelVolleyball


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!