Bokaro: उपायुक्त राजेश सिंह ने फ्रंटलाइन कर्मियों सहित आम नागरिकों से निर्भीक होकर टीकाकरण कराने की अपील किया। उन्होंने कहा कि जिले में सदर अस्पताल सहित सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में कोविड-19 वैक्सीनेशन के लिए पूरी व्यवस्था की गई है। अब 60 वर्ष से ऊपर आयुवर्ग के सभी व्यक्तियों को भी टीका देने का कार्य प्रारंभ किया गया है। सभी से मेरा अपील है कि आरोग्य सेतु एप्प या कोविन एप्लीकेशन के माध्यम से अपना रजिस्ट्रेशन कराते हुए टीकाकरण केंद्र में उपस्थित होकर अपना तरीका करवा लें।
उपायुक्त ने बताया कि कोरोना वायरस से बचाव हेतु सरकार के अनुमोदन के उपरांत प्राप्त वैक्सीन पूरी तरह से सुरक्षित है। साथ ही कहा कि अबतक जिले में टीकाकरण से किसी भी व्यक्ति के शारीरिक रूप से किसी तरह की परेशानी की शिकायत प्राप्त नहीं हुई है। कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए साफ-सफाई और स्वच्छता के साथ ही सामाजिक दूरी का अनुपालन, भीड़भाड़ वाले स्थानों में जाने में मास्क एवं सैनिटाइजर का प्रयोग करना आवश्यकता है। उन्होंने आम नागरिकों से कोरोना वैक्सिनेशन के संबंध में किसी तरह के अफवाहों से दूर रहने तथा किसी भ्रम में नहीं रहकर निर्भीक होकर अपना टीकाकरण कराने का अपील किया।

■ 1455 लोगों को लगा कोविड का टीका
सिविल सर्जन डॉ अशोक कुमार पाठक ने जानकारी देते हुए बताया कि जिले में आज कुल 1455 लोगों को कोविड-19 का टीका लगाया गया, जिसमें 675 वरिष्ठ नागरिक एवं 19 लोगों के 45+ उम्र नागरिक शामिल है। साथ ही 85 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 601 लोगो को 2nd Dose दिया गया। उन्होंने बताया कि जिले के सदर अस्पताल, बोकारो जनरल अस्पताल एवं सभी सामुदायिक केंद्रों सहित दो निजी अस्पतालो में टीका दिया गया, उनमें से कॉम्प-2 स्थित एएनएम प्रशिक्षण केंद्र में कुल 750 में से 430 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले 08 लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही 58 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 254 लोगो को 2nd Dose दिया गया।
■ निजी अस्पतालो में टीकाकरण-
वही जैन अस्पताल, सेक्टर-8 में कुल 55 में से 52 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले … लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही … फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 03 लोगो को 2nd Dose दिया गया। वही माँ शारदा अस्पताल में कुल 20 में से 18 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले 02 लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही … फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं …. लोगो को 2nd Dose दिया गया।
■ सभी सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों में टीकाकरण अभियान-
सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र चंदनकियारी में कुल 20 में से 14 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले 02 लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही 02 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 02 लोगो को 2nd Dose दिया गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र नावाडीह में कुल 40 में से … वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले 01 लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही …. फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 39 लोगो को 2nd Dose दिया गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गोमिया में कुल 90 में से 56 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले 02 लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही 07 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 25 लोगो को 2nd Dose दिया गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जरीडीह में कुल 70 में से 37 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले 04 लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही 02 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 27 लोगो को 2nd Dose दिया गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र कसमार में कुल 50 में से …. वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले ….. लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही …. फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 50 लोगो को 2nd Dose दिया गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पेटरवार में कुल 20 में से 05 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले ….. लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही 02 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 13 लोगो को 2nd Dose दिया गया। वही सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बेरमो में कुल 150 में से 53 वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले ….. लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही 14 फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 63 लोगो को 2nd Dose दिया गया। वही बोकारो जनरल अस्पताल में कुल 180 में से …. वरिष्ठ नागरिकों एवं 45+ उम्र वाले ….. लोगो को कोविड का प्रथम डोज़ दिया गया। साथ ही … फ्रंटलाइन वर्कर, स्वास्थ्य कर्मी एवं अन्य कर्मी को 1st Dose एवं 180 लोगो को 2nd Dose दिया गया।
