Crime Hindi News

बोकारो के गांव में बन रही थी ब्रांडेड शराब की नकली बोतलें


Bokaro: बोकारो उपायुक्त विजया जाधव के निर्देश और सहायक आयुक्त उत्पाद के मार्गदर्शन में उत्पाद विभाग ने बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया। गांधीनगर थाना क्षेत्र के जरडीह स्थित सरैयाटांड़ बस्ती में जिला उत्पाद बल ने छापेमारी कर एक अवैध शराब फैक्ट्री का पर्दाफाश किया। यह फैक्ट्री छत्रु महतो के मिट्टी के घर में चलाई जा रही थी, जिसे शंभू साव, पिता जगदीश साव संचालित करता था।

भारी मात्रा में बरामद शराब और सामग्री
छापेमारी के दौरान टीम को भारी मात्रा में तैयार शराब, स्पिरिट और शराब निर्माण की सामग्रियां मिलीं। इनमें विभिन्न ब्रांड के स्टीकर, खाली बोतलें, ढक्कन, पंचिंग मशीन और मिक्सिंग मशीन शामिल हैं। यह साफ संकेत देता है कि यहां बड़े पैमाने पर नकली शराब तैयार की जा रही थी।

दो आरोपियों पर दर्ज हुआ मामला
अवैध कारोबार में संलिप्त शंभू साव और छत्रु महतो के खिलाफ उत्पाद अधिनियम की विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया जा रहा है। दोनों आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए कार्रवाई तेज कर दी गई है।

छापेमारी दल में शामिल अधिकारी
इस ऑपरेशन का नेतृत्व निरीक्षक विजय कुमार पाल कर रहे थे। उनके साथ अवर निरीक्षक सदर-सह-तेनुघाट श्री सन्नी विवेक तिर्की, अवर निरीक्षक बेरमो-सह-चंदपुरा श्री महेश दास और उत्पाद विभाग की टीम शामिल रही।

जब्त सामग्रियों की विस्तृत सूची

– स्पिरिट: 350 लीटर (6 नीले जर्किन और 5 पानी के जार में) 

– विदेशी शराब: 70 लीटर (4 पानी के जार में) 

– शेरा (750 ml): 132 बोतल 

– रॉयल स्टैग (750 ml): 24 बोतल 

– आइकॉनिक (375 ml): 192 बोतल 

– नंबर वन (375 ml): 120 बोतल 

– बी-सेवन (375 ml): 120 बोतल 

– शराब निर्माण की सामग्री: स्टीकर, ढक्कन, बोतलें, पंचिंग व मिक्सिंग मशीन 


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!