Bokaro: सोमवार सुबह पिंडराजोरा थाना क्षेत्र के खेदाडीह स्थित गोविंद तालाब के पास एक युवक का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान सेक्टर-9 स्थित शिव शक्ति कॉलोनी निवासी धनंजय के रूप में हुई है, जो टोटो चलाकर जीवनयापन करता था और ससुराल में रह रहा था।
धनंजय के शरीर पर चाकू के कई गहरे निशान पाए गए हैं, जिससे उसकी हत्या की आशंका मजबूत हो गई है। घटनास्थल के पास उसका टोटो तो मिला, लेकिन बैटरी गायब थी—जिससे लूट के बाद हत्या की आशंका जताई जा रही है।
स्थानीय लोगों की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड की मदद से जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस को सीसीटीवी फुटेज में दो संदिग्ध युवक धनंजय के साथ दिखाई दिए हैं, जिससे यह मामला साजिश से जुड़ा लग रहा है।
परिजनों ने बताया कि रविवार रात एक कॉल आने के बाद धनंजय सवारी छोड़ने की बात कहकर निकला था, लेकिन फिर घर वापस नहीं लौटा। पुलिस मामले की गंभीरता से जांच कर रही है।