Bokaro: चिरा चास थाना क्षेत्र के नवीन कोऑपरेटिव स्थित आर्य बिहार जैस्मिन 11 में मंगलवार सुबह एक बड़ी चोरी का मामला सामने आया। डीसी ऑफिस में हेड क्लर्क रूपेश कुमार अपने परिवार के साथ रविवार दोपहर बिहार के औरंगाबाद विवाह समारोह में भाग लेने गए थे। उनके साथ उनकी पत्नी और दो बच्चे भी थे, जिससे घर पूरी तरह खाली और ताला बंद था।
ताले और लॉकर तोड़कर उड़ाए लाखों के गहने
मंगलवार सुबह जब रूपेश का परिवार वापस लौटा, तो घर का मुख्य दरवाजा टूटा मिला। अंदर जाकर देखा तो अलमीरा का लॉकर भी क्षतिग्रस्त था। चोर वहां से करीब 10-12 लाख रुपये मूल्य की ज्वेलरी और लगभग 35 हजार रुपये नकद लेकर फरार हो गए। अन्य सामान भी बिखरा मिला, जिससे साफ है कि चोरों ने घर में पूरी तरह से तलाश की थी।
जांच में जुटी पुलिस, डॉग स्क्वायड और फिंगरप्रिंट टीम मौके पर
घटना की सूचना मिलते ही रूपेश कुमार ने चिरा चास थाना को सूचना दी। पुलिस तत्काल मौके पर पहुंची और डॉग स्क्वायड के साथ जांच शुरू की। साथ ही फिंगरप्रिंट एक्सपर्ट की मदद से साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं। मामले में प्राथमिकी दर्ज कर ली गई है और पुलिस का दावा है कि जल्द ही आरोपियों की गिरफ्तारी होगी।
चोरी की वारदात से क्षेत्र में दहशत
इस घटना से स्थानीय लोगों में दहशत और नाराजगी है। लोगों ने इलाके में गश्ती बढ़ाने की मांग की है। पुलिस हर पहलू से मामले की गहन जांच कर रही है।