Bokaro: बोकारो के नावाडीह थाना क्षेत्र के कुकुरलिलवा स्थित चेरकी पहरी में बुधवार रात दिल दहला देने वाली घटना हुई। अपराधियों ने एक युवक को उसके बूढ़े पिता के सामने गोलियों से भून डाला और फरार हो गए। बुजुर्ग पिता को कुछ नहीं किया। वारदात के बाद करीब रात 1 बजे डुमरी विधायक जयराम महतो घटनास्थल पर पहुंचे, लेकिन पुलिस गायब थी। विधायक ने बोकारो एसपी और बेरमो डीएसपी को बार-बार फोन किया, पर किसी ने रिस्पॉन्ड नहीं किया। उनका गुस्सा कैमरे में कैद हो गया और वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया। SP Bokaro का बयान-
डुमरी विधायक जयराम महतो का आरोप है कि थाना के बड़ा बाबू खुद डरे हुए थे। एसपी बोकारो मनोज स्वर्गियारी ने कहा कि इलाका माओवादी गतिविधियों से संवेदनशील है, इसलिए SOP के तहत पुलिस बाद में पहुंची। घटना से आक्रोशित ग्रामीणों ने गुरुवार को नावाडीह थाना का घेराव कर तोड़फोड़ की और थाना प्रभारी को सस्पेंड करने की मांग की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x