बोकारो के बारीडीह जंगल में एक युवक की क्रेटा कार में गोली मारकर हत्या कर दी गई। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि महिला आरोपी ने पति की रहस्यमय मौत का बदला लेने के लिए 3 लाख रुपये की सुपारी देकर इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिलवाया। पुलिस की SIT ने 72 घंटे में केस सुलझाकर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार किया और हथियार, कारतूस, मोबाइल व स्कूटी बरामद की। यह साजिश छह महीने से रची जा रही थी। मामला अपराध, अंधविश्वास और बदले की कहानी को उजागर करता है। पढ़िए…
क्रेटा कार में गोली मारकर की गई हत्या
बोकारो जिला के नावाडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत बारीडीह जंगल में 14/15 मई की रात एक व्यक्ति की गोली मारकर हत्या कर दी गई। मृतक की पहचान हेमलाल पंडित के रूप में हुई। यह जानकारी वादी तुलसी पंडित के लिखित बयान के आधार पर दी गई, जिसके अनुसार नावाडीह थाना में हत्या का मामला अज्ञात अभियुक्तों के खिलाफ दर्ज किया गया। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
SIT गठित, 72 घंटे में खुला राज
पुलिस अधीक्षक बोकारो ने मामले की गंभीरता को देखते हुए एक विशेष जांच टीम (SIT) का गठन किया और स्वयं उसकी निगरानी की। तकनीकी साक्ष्य, FSL रिपोर्ट और गवाहों के बयान के आधार पर महज 72 घंटे में इस हत्या का पर्दाफाश कर चार अभियुक्तों को गिरफ्तार कर लिया गया।
पति की मौत के संदेह से जन्मी साजिश
जांच में खुलासा हुआ कि मुख्य आरोपी चंपा देवी को शक था कि उसके पति खगेश्वर पंडित की मौत में हेमलाल पंडित का हाथ था। बदला लेने के लिए उसने अपने मित्र प्रकाश सिंह के जरिए धनबाद के शूटरों से संपर्क किया और हत्या की साजिश रची। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
तीन लाख में दी गई सुपारी
चंपा देवी और प्रकाश सिंह ने करीब 2.35 लाख रुपये की सुपारी दी। पहले 13 मई को हत्या की कोशिश विफल रही, लेकिन बाद में डोमन राम ने ‘ग्राहक’ बनकर हेमलाल को बुलाया और बारीडीह जंगल में गोली मारकर हत्या कर दी।
अपराधियों की गिरफ्तारी और हथियार बरामद
गिरफ्तार अभियुक्तों में चंपा देवी (हजारीबाग), प्रकाश सिंह (गिरिडीह), डोमन राम और विकास कुमार (धनबाद) शामिल हैं। इनके पास से पिस्टल, कट्टा, कारतूस, मोबाइल और स्कूटी जब्त की गई है। अन्य फरार अभियुक्तों की तलाश जारी है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x