Bokaro: जिले के पिंडराजोरा थाना क्षेत्र अंतर्गत तेलीडीह बस्ती में सुमित कुमार महतो की हत्या के मामले का पुलिस ने खुलासा कर लिया है। इस जघन्य हत्याकांड के पीछे 12 लाख रुपये के लेनदेन की बात सामने आई है। मृतक सुमित ने आरोपियों से ईंट भट्टा संचालन के लिए 12 लाख रुपये उधार लिए थे। तय समय पर राशि नहीं लौटाने की स्थिति में प्रति ईंट दो रुपये अतिरिक्त देने का भी समझौता हुआ था। लेकिन जब आरोपियों ने पैसा वापस मांगा, तो विवाद बढ़ता गया और धमकियां दी जाने लगीं।
पुलिस के अनुसार, यह विवाद इतना गंभीर हो गया कि आरोपियों ने सुमित की हत्या की साजिश रच डाली। योजना के अनुसार, गमछे से गला दबाकर सुमित की हत्या कर दी गई। पुलिस अधीक्षक मनोज स्वर्गीयारी ने बताया कि हत्या के मामले में दो आरोपियों—विश्वजीत राय और कुमार सौरभ—को गिरफ्तार कर लिया गया है, जबकि अन्य की तलाश जारी है।
मौके से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त बाइक, गमछा, नारियल की रस्सी और मोबाइल फोन बरामद किए हैं। पुलिस अब फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है।