Bokaro: शहरी क्षेत्रों में लगातार हो रही चोरी की घटनाओं को देखते हुए पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर छापेमारी और निगरानी तेज कर दी गई थी। इसी दौरान 1 जुलाई 2025 को गुप्त सूचना मिली कि सेक्टर-4/डी में एक संदिग्ध व्यक्ति चोरी की फिराक में है।
त्वरित कार्रवाई में चोर गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
सूचना पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने मौके पर दबिश देकर सोनू उर्फ आलम अंसारी उर्फ बादशाह खान (53), निवासी चेकपोस्ट मंदिर के पीछे, चास को गिरफ्तार किया। उसकी निशानदेही पर सोने जैसे आभूषण, एक चोरी गई साइकिल और 10 अन्य लावारिस साइकिलें बरामद की गईं।
आपराधिक इतिहास, कई मामलों में नाम शामिल
गिरफ्तार आरोपी के खिलाफ छह अलग-अलग थानों में चोरी और अन्य धाराओं के तहत केस दर्ज हैं। सेक्टर 4 थाने में हालिया चार चोरी के मामलों का खुलासा भी उसी के माध्यम से हुआ है।
#BokaroCrime , #ChorGiraftaar , #BokaroPoliceAction , #UrbanSafety , #BokaroNews