Bokaro: जिले के भथुआ क्षेत्र में दामोदर नदी किनारे पिछले कई वर्षों से ज़िला का सबसे बड़ा अवैध बालू उत्खनन हो रहा है। यह इलाका हरला थाना के अंतर्गत आता है। यहां से निकाला गया अवैध बालू सुबह आठ बजे तक ट्रैक्टर और डंपर के माध्यम से बेरोकटोक विभिन्न इलाकों में पहुँचाया जाता है। चास मुफ्फसिल और पिंड्राजोड़ा थाना क्षेत्र में भी अवैध खनन और ट्रांसपोर्टिंग चरम पर है, जिससे आसपास के गांवों के लोग बेहद परेशान हैं। बोकारो में अवैध बालू खनन पर डीसी अजय नाथ झा ने सख्त रुख अपना लिया है। आज उन्होंने कई आदेश दिए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
डीसी ने दी चेतावनी, अवैध खनन बर्दाश्त नहीं होगा
गुरुवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय सभागार में उपायुक्त अजय नाथ झा की अध्यक्षता में जिला खनन टास्क फोर्स समिति (डीएमटीएफ) की बैठक हुई। बैठक में पुलिस अधीक्षक हरविंदर सिंह सहित तमाम अधिकारी मौजूद थे। डीसी ने अधिकारियों को साफ कहा कि ज़िले में किसी भी इलाके में अवैध खनन और परिवहन किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। उन्होंने निर्देश दिए कि कार्रवाई महज औपचारिक न हो, इतनी सशक्त हो कि प्रशासन पर जनता का भरोसा बढ़े। इस आदेश के बाद अब देखना यह है कि अवैध खनन रुकता है या पहले की तरह डीएमएफटी की यह बैठक भी महज खानापूर्ति बनकर रह जाती है।
कार्रवाई की गई, पर अब तक प्रभाव सीमित
जिला खनन पदाधिकारी (डीएमओ) द्वारा पिछली बैठक से अब तक की गई कार्रवाई की जानकारी दी गई। इस दौरान कुल 31 वाहनों को जब्त किया गया, 12 एफआईआर दर्ज की गईं और ₹2.76 लाख जुर्माना वसूला गया। डीसी ने इन आंकड़ों पर संतोष जताने के बजाय और कठोर कार्रवाई की मांग की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
खौफ दिखे खनन माफिया में, कार्रवाई हो दृश्यमान
उपायुक्त ने स्पष्ट किया कि केवल दस्तावेजी कार्रवाई नहीं, जनता को परिणाम भी दिखना चाहिए। उन्होंने अंचलाधिकारियों और थाना प्रभारियों को नियमित गश्ती कर यह सुनिश्चित करने को कहा कि उनके क्षेत्रों में कोई अवैध गतिविधि न हो। ट्रैक्टर और अन्य वाहनों के मालिकों पर एफआईआर दर्ज कर जुर्माना वसूलने का भी आदेश दिया गया।
संरचनाओं को नुकसान पहुंचाने वालों पर त्वरित कार्रवाई का निर्देश
बैठक में डीसी ने विशेष चिंता पुल-पुलियों के पास हो रहे अवैध खनन को लेकर जताई। उन्होंने कहा कि यह केवल कानून नहीं, बल्कि मानवता के खिलाफ अपराध है। यदि कहीं ऐसा हो रहा हो तो तुरंत कठोर कार्रवाई की जाए। किसी भी प्रकार की संरचना को नुकसान पहुंचाना सहन नहीं किया जाएगा। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
विभागों में सामंजस्य जरूरी, अभियान को बनाएं प्रभावी
उपायुक्त ने खनन, परिवहन और मोटरयान विभाग को संयुक्त रूप से अभियान चलाने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि अवैध खनन पर रोक लगाने के लिए सभी विभागों को मिलकर काम करना होगा। साथ ही जब्त खनिजों के सुरक्षित भंडारण हेतु स्टॉक यार्ड के लिए जमीन चिन्हित कर शीघ्र प्रतिवेदन सौंपने को कहा।
जीरो टॉलरेंस नीति पर रहेगा अमल
बैठक के समापन पर उपायुक्त ने दोहराया कि अवैध खनन व परिवहन के प्रति प्रशासन की नीति जीरो टॉलरेंस की है। किसी भी अधिकारी की सुस्ती को लेकर जवाबदेही तय की जाएगी। साथ ही, बालू घाटों की स्थिति, लघु खनिज लाइसेंस, बंद कोल खदानों की सुरक्षा, सीसीटीवी निगरानी, ई-ट्रांजिट चालान और पर्यावरण क्षतिपूर्ति जैसे मुद्दों पर भी दिशा-निर्देश जारी किए गए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बैठक में उपस्थित अधिकारी
इस महत्वपूर्ण बैठक में अपर समाहर्ता मो. मुमताज अंसारी, एसडीओ चास सुश्री प्रांजल ढांडा, वन प्रमंडल पदाधिकारी प्रोबेशनर संदीप शिंदे, जिला परिवहन पदाधिकारी वंदना शेजवलकर, डीएमओ रवि कुमार सिंह, एसडीओ बेरमो मुकेश मछुआ, डीपीआरओ रवि कुमार, डीएसपी अनिमेष गुप्ता, एसडीपीओ वी.एन. सिंह, सीटी डीएसपी आलोक रंजन, चास एसडीपीओ प्रवीण कुमार सिंह, और कोल कंपनियों के प्रतिनिधि उपस्थित थे।