Bokaro: मुहर्रम पर्व के मद्देनजर सेक्टर-12 स्थित पुलिस लाइन में शुक्रवार को मॉक ड्रिल का आयोजन किया गया। इस दौरान सुरक्षा व्यवस्था की तैयारियों का परीक्षण किया गया। कार्यक्रम में पहुंचे बोकारो एसपी हरविंदर सिंह ने बताया कि जिले में इस बार 243 से अधिक स्थानों पर ताजिया जुलूस निकाले जाएंगे। जुलूस के दौरान किसी प्रकार की गड़बड़ी से निपटने और त्वरित कार्रवाई के उद्देश्य से यह मॉक ड्रिल की गई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
एसपी ने जानकारी दी कि ड्रोन कैमरों से भीड़ पर नजर रखने के साथ ही 200 से अधिक पहले से लगे सीसीटीवी कैमरों के अलावा अतिरिक्त कैमरे लगाए जा रहे हैं। साथ ही, सिविल ड्रेस में पुलिसकर्मी जुलूस में शामिल रहेंगे, जो असामाजिक तत्वों पर नजर रखेंगे।
उन्होंने सख्त लहजे में चेतावनी दी कि अगर किसी ने माहौल बिगाड़ने की कोशिश की, तो उसके खिलाफ कठोर कार्रवाई की जाएगी। साथ ही, कई स्थानों पर ट्रैफिक रूट में भी बदलाव किया गया है। एसपी ने जिलेवासियों से शांति और सौहार्द बनाए रखने की अपील की। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x