Bokaro : वेज रिविज़न को लेकर बोकारो इस्पात संयंत्र के कर्मियों का दर्द अब गुस्से में तब्दील होता दिख रहा है। बीएसएल के कर्मी विभिन्न ट्रेड यूनियन के बैनर तले अपनी मांगो को ले सड़क पर उतरने के साथ-साथ हड़ताल पर जाने की धमकी देना शुरू कर दिए है। हालांकि की बीएसएल के अधिकारियों में भी वेज रिविज़न को ले दर्द साफ़ झलक रहा है, पर स्तिथियों को भांपते हुए उन्होंने धैर्य रखा हुआ है। कार्यक्रम होली मिलन का हो या और कोई सम्मलेन वेज रिविज़न की चर्चा पहले हो रही है। आलम यह है की कर्मी एनजेसीएस नेताओ पर भी आक्रोशित है।
रविवार को दो मजदूर संघठनो ने वेज रिविज़न को ले अपनी-अपनी आवाज़ बुलंद की। भारतीय इस्पात कर्मचारी संघ का कार्यकर्ता सम्मेलन 4/जी स्थित कार्यालय में किया गया। सभी कर्मचारियो के चेहरे पर वेज रिविज़न में हो रही देरी का दर्द साफझलक रहा था। प्रेम कुमार, महामंत्री ने कहा कि सेल प्रबंधन के कर्मचारी विरोधी नीतियो के कारण आज कर्मचारी का मनोबल टूटता जा रहा है। कोरोना काल में कर्मचारियों ने सर्वव्यापी महामारी की चिंता न करते हुए उत्पादन में अपना सहयोग दिया, जिसके कारण आज सेल फायदे में है, फिर भी 50 महीने बीत जाने के बाद भी वेज रिविज़न में हो रही देरी के लिए सेल प्रबंधन और एनजेसीएस यूनियन पूर्णत: ज़िम्मेवार है।

शम्भू कुमार, संयुक्त महामंत्री ने कहा, “क्या कारण है, कि पाँच बैठको के उपरांत भी आज वेज रिविज़न नहीं हो पाया। 16 मार्च को एनजेसीएस बैठक में दुसरे महारत्ना कंपनियो जैसा वेज रीविजन हो। अगर 15% एम जी बी और 35% परिवर्तनशील पर्क्स, पेंशन मे 9% कंपनी का अंशदान और 01/01/2017 से एक मुश्तबकाए एरियर का भुगतान पर नहीं बनी बात तो होगी हड़ताल। कर्मचारी आक्रोशित हैं और अबअपना धर्य खो चुके हैं, उनके पास हड़ताल करने के अलावा और कोई रास्ता नहीं है”।
इस अवसरपर मुख्य रूप से मितेश कर्ण वरीय संयुक्त महामंत्री, शम्भू कुमार संयुक्त महामंत्री, आरo केo श्रीवताव संयुक्त महामंत्री, सुरेन्द्र महतो संयुक्त महामंत्री, आरo केo पाण्डेय, सुशील कुमार, सत्यनारायनठाकुर, उपाध्यक्ष, एसo केo सिंह कोषाद्यक्ष, कार्यकारिणी सदस्य मुकेश कुमार, अमित सिन्हा, एo केo भास्कर, बिनोद कुमार राम, भीम महतो, विकाश महतो, दिनेश मांझी, विजय राजवर, कमलेश कुमार, रंजीत कुमार, टी पी सिंह, अबधेश गोराईं, महेंद्र राम, शिव बहादुर राम इत्यादि मौजूद रहे।
वही जय झारखंड मजदूर समाज कार्यालय सेक्टर 9 में युनियन के महामंत्री बी के चौधरी के अध्यक्षता में कार्यकारिणी की बैठक हुई। जिसमें हाल के दिनों में युवा कर्मचारियों द्वारा एनजेसीएस के नेताओं को वेज रिविजन से सम्बंधित मांग पत्र सोपने को सराहनीय कदम बताया। जय झारखंड मजदूर समाज के बी के चौधरी ने कहा की लगातार प्लांट के भीतर और बाहर धरना, प्रदर्शन, आक्रोश रैली के माध्यम से कुम्भकरणी निद्रा में बेखबर सोये हुए एनजेसीएस के नेताओं और प्रबंधन को ढोल नगाड़े के साथ जगाने का काम करते रहे है।
उन्होंने कहा कि जनवरी 2017 सभी प्रकार के भताओं का एरियर सहित 25% एमजीबी के साथ वेज रिविजन जल्द से जल्द करने, 35% वेरिएबल पर्क, 5 बर्ष के लिए वेज रिविजन, युनियन चुनाव, पहले की तरह लिव इन कैशमेन्ट, इन्सेन्टीव रिवार्ड में बढ़ोतरी सहित अन्य मुद्दों को लेकर पुनः कल सोमवार को काला बिल्ला के साथ प्लांट के भीतर मेन गेट के पास से सेकड़ों की संख्या में मोटरसाइकिल जुलूस निकलेगा जो सभी विभागों में भ्रमण कर प्रबंधन को बताने का काम करेगा कि अगर मार्च 16 को होने वाले एनजेसीएस की बैठक में सभी मांगो के साथ समझौता नहीं हुआ, तो पुनः 2015 की तरह जय झारखंड मजदूर समाज हड़ताल के लिए तैयार है।
बैठक में संयुक्त महामंत्री एन के सिंह, बिक्रम माँझी, आई अहमद, सी के एस मुन्डा,एस के सिंह, चन्द्रशेखर, रौशन कुमार, अनिल कुमार, आशिक अंसारी, राजेन्द्र प्रसाद, बादल कोयरी, हरेन्द्र पासबान, मोहन राम, हंस कुमार, एम बैठा सहित दर्जनों ने अपना अपना बिचार दिया ।
