Bokaro: ज़िले के तेतुलिया मौजा में हुए बहुचर्चित वन भूमि घोटाले में अपराध जांच विभाग (सीआईडी) ने शनिवार को दो आरोपियों – इज़हार हुसैन और अख्तर हुसैन – को गिरफ्तार किया। दोनों पर 103 एकड़ से अधिक वन भूमि के फर्जी दस्तावेज़ तैयार कर उसे अवैध रूप से बेचने का आरोप है। यह जमीन पहले बोकारो स्टील प्लांट (BSL) द्वारा वन विभाग को वापस सौंपी गई थी।
प्रारंभिक जांच में संकेत मिले हैं कि इस घोटाले में कुछ सरकारी अधिकारियों की संलिप्तता भी हो सकती है। सीआईडी अधिकारियों ने चास अंचल कार्यालय में घंटों दस्तावेजों की गहन जांच की।
यह मामला पहले सेक्टर-12 थाना में वन विभाग की ओर से दर्ज किया गया था, जिसे अब सीआईडी ने औपचारिक रूप से अपने हाथ में ले लिया है। साथ ही, प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) भी इस घोटाले के वित्तीय पहलुओं की जांच कर रहा है। आने वाले दिनों में जांच का दायरा और बढ़ने की संभावना है।