Bokaro: शुक्रवार को चास अनुमंडल क्षेत्र के आईटीआई मोड़ स्थित शिव हॉस्पिटल में जिला इंस्पेक्शन एंड मॉनिटरिंग कमेटी (डीआइएमसी) ने औचक छापेमारी की। एसडीओ चास प्रांजल ढांडा के नेतृत्व में हुई इस कार्रवाई में डॉ. महेंद्र कुमार को बिना वैध लाइसेंस एक महिला का अल्ट्रासाउंड करते रंगे हाथ पकड़ा गया, जो पीसीपीएनडीटी एक्ट का सीधा उल्लंघन है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
टीम ने मौके से अल्ट्रासाउंड मशीन समेत अन्य उपकरण जब्त किए और अंचलाधिकारी दिवाकर दूबे की निगरानी में जब्ती सूची बनाई। कार्रवाई की सूचना तत्काल उपायुक्त अजय नाथ झा को दी गई, जिन्होंने डॉक्टर से स्पष्टीकरण मांगा है।
मामले में आगे कानूनी कार्रवाई तय मानी जा रही है। यह छापेमारी लिंग परीक्षण जैसी गैरकानूनी गतिविधियों पर रोक के उद्देश्य से की गई थी। मौके पर डीआइएमसी नोडल अधिकारी शक्ति कुमार समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x