Bokaro: शहर में बढ़ती आपराधिक गतिविधियों को देखते हुए बोकारो पुलिस पूरी तरह अलर्ट मोड में आ गई है। इसी कड़ी में शुक्रवार को एसपी हरविंदर सिंह ने नया मोड़, सेक्टर-12, राम मंदिर और सेक्टर-4 सिटी सेंटर इलाके में अधिकारियों के साथ पैदल मार्च किया। इस दौरान उन्होंने आम जनता को सुरक्षा का भरोसा दिलाया और असामाजिक तत्वों को सख्त चेतावनी दी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
नशाखोरी और ट्रैफिक उल्लंघन पर होगी कड़ी कार्रवाई
एसपी ने साफ कहा कि सार्वजनिक स्थानों पर नशा करने वालों को कतई बख्शा नहीं जाएगा। वहीं, ट्रैफिक नियमों की अनदेखी कर ग़लत तरीके से वाहन पार्क करने वालों पर जुर्माना और वाहन जब्ती की कार्रवाई की जाएगी। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
जनता को सुरक्षा और अपराधियों को चेतावनी
एसपी सिंह ने कहा कि यह पैदल मार्च अपराधियों के लिए कड़ा संदेश है कि अब बोकारो में कानून तोड़ने वालों को बख्शा नहीं जाएगा। पुलिस चौकस है और अपराधियों की कोई भी हरकत अब नजरों से बच नहीं सकेगी। जनता से भी सहयोग की अपील की गई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x