Bokaro: सेक्टर 12-B इलाके में मंगलवार को फिर एक क्वार्टर में रेलिंग गिरने की घटना हुई। ग्राउंडफ्लोर स्तिथ क्वार्टर के जिस कमरे में रेलिंग गिरा उसमे एक युवक सो रहा था। उसी के बिस्तर पर भारी रेलिंग गिरा पर किस्मत से वह बाल-बाल बच गया। उक्त क्वार्टर बोकारो इस्पात संयंत्र के स्टील मेल्टिंग शॉप में कार्यरत पी एन गोप का है। वह काफी परेशान है। इस मामले की जानकारी बीएसएल के आला अधिकारियों को दे दी गयी है।
बताया जा रहा है की गोप का 14 वर्षीय बेटा अपने क्वार्टर के पोर्टिको में बने कमरे में सो रहा था। अचानक करीब 3.30 बजे सुबह फर्स्ट फ्लोर के बालकनी का रेलिंग टूट कर नीचे उसके कमरे का एस्बेस्टस तोड़ते हुए आ गिरा। गोप के बेटे ने बताया की पहले कुछ हल्का-हल्का छज्जा पर गिरना शुरू हुआ, जिससे उसकी नींद खुल गयी। वह जैसे ही बिस्तर से उठकर देखने के लिए की खड़ा हुआ की अचानक जोरदार आवाज़ के साथ भर-भराते हुए पूरा रेलिंग एस्बेस्टस तोड़े हुए सामने रखे टेबल और उसके बिस्तर पर गिर गया।


गोप ने कहा की अगर एक मिनट भी लेट हो जाता तो उनके बेटे के साथ अनर्थ हो जाता। उक्त घटना से गोप और उनका परिवार सहमा हुआ है। ऊपर जिनके बालकनी का रेलिंग गिरा वह बीएसएल के रिटायर्ड कर्मचारी है। वह भी परेशान है। गोप ने कहा की प्लांट में इतनी मेहनत कर घर आने के बाद भी सुकून से सो नहो सकते।
बता दे की सेक्टर 12 A में कुछ महीने पहले इसी तरह की घटना घटी थी जिसमे ब्लॉक की सीढ़ी ही गिर गयी थी। उक्त घटना में डायरेक्टर इंचार्ज अमरेंदु प्रकाश मौके पर न सिर्फ पहुंचे थे, बल्कि खुद फायर ब्रिगेड की सीढ़ी चढ़कर ऊपर तल्ले में जाकर प्रभावित लोगो से मिलकर घटना की जानकारी भी ली थी। उन्होंने उस वक़्त टाउन एंड एडमिनिस्ट्रेशन डिपार्टमेंट के अधिकारियों को सख्त हिदयात दी थी की वह यह सुनिश्चित करे की दोबारा ऐसी घटना न हो। पर यह हो न सका।
