Bokaro: 23 जून को बोकारो के चास स्थित आस्था ज्वेलर्स में हुई 1.5 करोड़ की बड़ी लूट के बाद अपराधियों ने सोचा था कि वे आसानी से फरार हो जाएंगे। लेकिन बोकारो पुलिस की स्पेशल इन्वेस्टिगेशन टीम (SIT) ने बिहार के अलग-अलग जिलों में लगातार दबिश देकर अब तक 11 आरोपियों को धर दबोचा है। शनिवार को दो और आरोपी – करन कुमार उर्फ देवा और अभिषेक कुमार उर्फ भोलू – को गिरफ्तार किया गया।
Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
शातिर गिरोह का पर्दाफाश
एसपी हरविंदर सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम लगातार आरोपियों को ट्रैक कर रही है। करन और अभिषेक को पटना के बजरंगपुरी स्थित ए-टू-ज़ किराना दुकान से गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में उन्होंने लूट की साजिश और छिपाए गए गहनों के बारे में कबूल किया। SIT ने उनके बताए ठिकानों से और भी सोने-चांदी के गहने बरामद किए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बिहार के अलग-अलग जिलों से हुए गिरफ्तार
अब तक गिरफ्तार 11 आरोपियों में अधिकतर बिहार के चंपारण, वैशाली, पटना और सीतामढ़ी जिलों से हैं। पहले फेज़ में नौ आरोपियों को गिरफ्तार किया गया था, जिनमें डायमंड उर्फ राहुल पटेल, रोशन सिंह, नितेश कुमार, आदित्य राज जैसे शातिर शामिल हैं।
गैंग के पास से भारी सामान बरामद
पुलिस को अब तक लूटे गए गहनों के अलावा 23 सोने की अंगूठियां, कई हार, ब्रेसलेट, नकदी ₹13,820, एक बाइक, चार मोबाइल और सफेद डिज़ायर कार बरामद हुई है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
बोकारो पुलिस बनी अपराधियों के लिए खौफ का नाम
बोकारो पुलिस ने इस कार्रवाई से साबित कर दिया कि यहां अपराध करके बचना आसान नहीं। एसपी खुद इस ऑपरेशन की निगरानी कर रहे हैं और हर आरोपी को एक-एक कर सलाखों के पीछे भेजने में जुटे हैं। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x