Crime Hindi News

Bokaro: जुए के अड्डे पर हमला, एक की गोली मारकर हत्या


Bokaro: बोकारो के माराफारी थाना क्षेत्र स्थित बांसगोड़ा में देर रात उस वक्त सनसनी फैल गई, जब चार नकाबपोश अपराधी एक जुए के अड्डे पर धावा बोल दिए। हथियारबंद अपराधियों ने जुआ खेल रहे दर्जनभर लोगों को कब्जे में लेकर लूटपाट की और विरोध करने पर मंटू दास नामक व्यक्ति को गोली मार दी, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

लूट के बाद हत्या कर बाइक से फरार हुए बदमाश
अपराधियों ने पहले सबको एक कमरे में बंद किया और लूटपाट शुरू कर दी। जब मंटू दास से गले की चेन छीनने की कोशिश हुई और उसने विरोध किया, तो उसे गोली मार दी गई। लूट और हत्या के बाद अपराधी आराम से बाइक पर फरार हो गए।

घटना के बाद हड़कंप, पुलिस जांच में जुटी
पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर BGH की मर्चरी भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है। डीएसपी अनिमेष कुमार ने बताया कि पूरे मामले की जांच जारी है और अपराधियों को जल्द गिरफ्तार किया जाएगा।


Similar Posts

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

error: Content is protected !!