बोकारो में Mia by Tanishq शोरूम से हुई डायमंड रिंग चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी जांच के आधार पर दो आरोपियों – माँ और बेटे – को सेक्टर 4/F से गिरफ्तार किया है। आरोपी बेटा बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में अधिकारी है। बरामदगी में सोने की अंगूठी हीरा जड़ा हुआ, बुलेट और घटना के समय इस्तेमाल किया गया लाल रंग का झोला शामिल हैं। पुलिस टीम ने त्वरित कार्रवाई कर बड़ी सफलता हासिल की।

मिया बाय तनिष्क में हुई थी चोरी – Video
बोकारो के सेक्टर-4 स्थित Mia by Tanishq शोरूम में 18 अगस्त 2025 को चोरी की घटना हुई थी। स्टोर मैनेजर ने आवेदन देकर बताया था कि दो शातिर चोर ग्राहक बनकर आए और डायमंड रिंग लेकर फरार हो गए। घटना का सीसीटीवी फुटेज पुलिस को उपलब्ध कराया गया था। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x

पुलिस ने बनाई विशेष टीम
मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक ने सिटी डीएसपी आलोक रंजन के नेतृत्व में एक विशेष टीम का गठन किया। टीम ने फुटेज और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर जांच तेज की और सुराग जुटाए। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
दो आरोपी गिरफ्तार, चोरी का सामान बरामद
20 अगस्त 2025 को पुलिस ने छापामारी कर दोनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों की पहचान नवप्रीत कौर (50 वर्ष) और राज करन सिंह (34 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूल रूप से पंजाब के गुरदासपुर जिले के रहने वाले हैं। उनके पास से डायमंड रिंग, चोरी में प्रयुक्त मोटरसाइकिल और लाल रंग का झोला बरामद किया गया। राज करन सिंह बोकारो स्टील प्लांट (BSL) में डिप्टी मैनेजर के पद पर कार्यरत है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
टीम को मिली सफलता
इस कार्रवाई में डीएसपी आलोक रंजन के अलावा सेक्टर-4 थाना प्रभारी संजय कुमार, बीएस सिटी थाना प्रभारी सुदामा दास सहित कई पुलिसकर्मी शामिल थे। पुलिस ने मामले को सफलतापूर्वक सुलझाकर बड़ी उपलब्धि हासिल की है। Follow the currentbokaro channel on WhatsApp: https://whatsapp.com/channel/0029Va98epRFSAsy7Jyo0o1x
#BokaroCrime #DiamondRingTheft #BokaroPolice #TanishqTheft #JharkhandNews #CrimeNews #BokaroNews





