Bokaro: ज़िले के अमलाबाद ओपी थाना क्षेत्र के दामोदर नदी में सोमवार को नहाने गए बोकारो जिला बल में प्रतिनियुक्त 53 वर्षीय हवलदार मधुसूदन यादव तेज धार में बहकर लापता हो गए। घटना के बाद प्रशासन हरकत में आया और बचाव अभियान शुरू किया गया।
खोजबीन में बाधा
जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शक्ति कुमार के निर्देश पर पेटरवार से गोताखोरों की टीम मौके पर पहुंची और तलाश अभियान शुरू किया। लेकिन अंधेरा होने के कारण देर रात तक खोजबीन रोकनी पड़ी। पुलिस एसोसिएशन के सदस्य भी मौके पर मौजूद रहे। प्रशासन ने सोमवार को फिर से रेस्क्यू अभियान चलाने की योजना बनाई है।

NDRF की मदद ली जाएगी
लापता हवलदार की तलाश के लिए एनडीआरएफ की टीम को बुलाने की तैयारी की जा रही है। इस बीच, एसडीपीओ चास ने कहा कि हवलदार के बहने के पीछे की वजह की जांच की जा रही है।
बारिश और डैम से बढ़ा खतरा
लगातार बारिश से झारखंड की नदियां उफान पर हैं। तेनुघाट डैम का फाटक खोले जाने से दामोदर नदी का जलस्तर और बढ़ गया है, जिससे हादसों का खतरा भी ज्यादा हो गया है।

