सरकारी अस्पताल में कार्यरत संतोष कुमार (54 वर्ष) अचानक रहस्यमयी तरीके से लापता हो गए हैं। चार दिन गुजर जाने के बावजूद उनका कोई सुराग नहीं मिला। और अब सीसीटीवी फुटेज में एक महिला संग बाइक पर देखे जाने के बाद मामला और पेचीदा हो गया है। परिवार गहरी चिंता में है जबकि पुलिस ने सेक्टर 11 इलाके और आसपास के जंगलों में ड्रोन और डॉग स्क्वाड की मदद से व्यापक तलाशी अभियान शुरू कर दिया है।
संदिग्ध परिस्थिति में मिली बाइक
संतोष कुमार पिंड्राजोड़ा सरकारी अस्पताल में लैब तकनीशियन है और सेक्टर 6-A में रहते है। उनकी हीरो स्प्लेंडर बाइक (नंबर JH-09AZ-3235) सेक्टर 11 के एक क्वार्टर के सामने संदेहास्पद हालत में खड़ी पाई गई। स्थानीय लोगों ने इसकी सूचना पुलिस को दी, जिसके बाद वाहन को जब्त कर लिया गया। बाइक मिलने से यह शक गहराया कि कहीं उनके साथ कोई अनहोनी तो नहीं हुई। पुलिस ने तुरंत इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए।

महिला के साथ बाइक पर दिखे संतोष
सीसीटीवी जांच के दौरान एक चौंकाने वाली बात सामने आई। सेक्टर 11 पेट्रोल पंप से मिले सीसीटीवी फुटेज में संतोष कुमार अपनी बाइक पर एक महिला को पीछे बैठाए जाते नजर आए। यह खुलासा मामले को और पेचीदा बना रहा है। स्थानीय सूत्रों के अनुसार, महिला की पहचान हो गई है और पुलिस इस एंगल को भी गंभीरता से खंगाल रही है। यह शक जताया जा रहा है कि गुमशुदगी के पीछे कोई गहरे विवाद की कड़ी जुड़ी हो सकती है।
ड्रोन और डॉग स्क्वायड की मदद
बताया जा रहा है कि छानबीन के दौरान डॉग स्क्वाड कि मदद ली गई थी। खोजी कुत्ता सेक्टर 11 पेट्रोल पंप से कुछ दूर जंगल की ओर गया, लेकिन आगे नहीं बढ़ा। पुलिस ने शनिवार को तलाशी अभियान को तेज करते हुए सेक्टर 11 के जंगलों और आसपास के क्षेत्रों में ड्रोन कैमरों की तैनाती की है। अब तक मिले सुरागों को जोड़कर संतोष की तलाश की जा रही है। साथ ही सीसीटीवी कैमरों की फुटेज को बारीकी से खंगाला जा रहा है ताकि उनकी अंतिम लोकेशन का पता चल सके।
परिवार में दहशत, पुलिस जांच जारी
संतोष कुमार की पत्नी रूनी कुमारी ने थाना प्रभारी को आवेदन देकर पति को सुरक्षित खोज निकालने की गुहार लगाई है। बेटे अनिकेत (उर्फ बमबम) ने भी प्रशासन से त्वरित कार्रवाई की मांग की है। चार दिन से लगातार खोज के बावजूद अब तक संतोष का कोई पता नहीं चला है। पुलिस का कहना है कि सभी संभावित पहलुओं पर जांच चल रही है और जल्द ही सच सामने आएगा।
